Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हरिद्वार में गंगा का पानी हर पैमाने पर असुरक्षित

हरिद्वार के गंगा में डुबकी लगाने वालों की कमी नहीं है । आए दिन यहां श्रद्धालुओं की भीड लगी रहती है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोगों का यह मानना है कि गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं । लेकिन, अब यहां गंगा का पानी इतना गंदा हो चुका है कि इसे पीना तो दूर, अब यह नहाने के लायक भी नहीं रहा । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि हरिद्वार में गंगा नदी का पानी तकरीबन हर पैमाने पर असुरक्षित है । मीडिया रिपोर्ट्‌स के अनुसार उत्तराखंड में गंगोत्री से लेकर हरिद्वार जिले तक ११ लोकेशन्स से पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे । ये ११ लोकेशन्स २९४ किलोमीटर के इलाके में फैैली है । बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरएम भारद्वाज ने बताया इसने लंबे दायरे में गंगा के पानी की गुणवत्ता जांच के लिए ४ प्रमुख सूचक रहे, जिनमें तापमान, पानी में धुली ऑक्सिजन, बायलॉजिकल ऑक्सिजन डिमांड और कॉलिफॉर्म (बैक्टीरिया) शामिल है । हरिद्वार के पास के इलाकों के गंगा के पानी में बायलॉजिकल ऑक्सिजन डिमांड, कॉलिफॉर्म और अन्य जहरीले तत्व पाए गए । केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के मुताबिक, नहाने के एक लीटर पानी में बायलॉजिकल ऑक्सिजन डिमांड का स्तर ३ मिलीग्राम से कम होना चाहिए, जबकि यहां के पानी में यह स्तर ६.४एमजी से ज्यादा पाया गया । इसके अलावा हर की पौडी के प्रमुख घाटों समेत कई जगहों के पानी में कॉलिफॉर्म भी काफी ज्यादा पाया गया । प्रति १०० एमएल पानी में कॉलिफॉर्म की मात्रा जहां ९० एमपीएन (मोस्ट प्रॉबेबल नंबर) होना चाहिए, वह १६००एमपीएन तक पाई गई ।

Related posts

સેના એક્શન મૉડમાં : જૈશના ૬૦ આતંકીઓનો ખાત્મો નિશ્ચિત

aapnugujarat

AIMPLB decided to file review petition regarding SC verdict on Ayodhya case

aapnugujarat

महाराष्ट्र सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, एक लाख बिजली कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1