Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जाधव को बचाने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा : भारतीय विदेश मंत्री

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार (१८ मई) को कुलभुषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेगा । आईसीजे ने गुरुवार को मामले पर फैसले सुनाते हुए पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा कथित जासूसी के मामले में भारतीय नागरिक जाधव के खिलाफ सुनाई गई मौती की सजा पर अंतिम फैसला आऩे तक रोक लगा दी है । आईसीजे का फैसला आने के बाद सुषमा ने ट्‌वीट किया मैं देश को आश्वस्त करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कोई कोरकसर नहीं छोडेंगे । सुषमा ने ट्‌वीट किया कि आईसीजे का आदेश जाधव के परिवार वालों और भारतीय नागरिकों के लिए राहत की तरह आया है । उन्होंने अगले ट्‌वीट में कहा कि हम आईसीजे के समक्ष भारत का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने के लिए हरीश साल्वे का आभारी हू । कुलभूषण जाधव मामले में भारत को गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अदालत में बेहद अहम कूटनीतिक, नैतिक व कानूनी जीत मिली । अदालत ने पाकिस्तान से मामले में अंतिम फैसला आने तक कथित जासूस कुलभूषण जाधव को फांसी न देने का आदेश दिया और आदेश के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों से अदालत को अवगत कराने को कहा । आईसीजे ने अध्यक्ष रॉनी अब्राहम ने अपने आदेश में कहा कि इस अदालत ने एकमत से फैसला किया है कि मामले में अदालत का अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण जाधव को फांसी न देने के लिे पाकिस्तान हर उपाय करेगा । साथ ही अदालत ने एकमत से यह भी फैसला किया है कि इस आदेश के क्रियान्वयन को लेकर उठाए गए कदमों से पाक अदालत को अवगत कराएगा ।

Related posts

સ્નાઈપર હુમલાનો બદલો લેવા ભારતીય લશ્કરની ચેતવણી

aapnugujarat

ટીવી પર ઘર-ઘર સુધી પ્રચાર, આચારસંહિતાના લીરે લીરા ઉડ્યા

aapnugujarat

જન ધન ખાતામાં જનનું કલ્યાણ થયું, બેંક ઓફ બરોડાના ૨૫૦૦ લોકોનાં ખાતામાં રૂ.૧૦૭૦૦ જમા થયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1