Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जून में ५ महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर रही महंगाई

बीते ५ महीनों में जून में महंगाई सबसे ऊंचे स्तर पर रही है । जून में रिटेल महंगाई का आंकड़ा ५ फीसदी से ऊपर रहा है, जबकि मई में यह ४.८७ पर्सेंट पर था । केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह बात कही गई है । यह डेटा आरबीआई के अनुमान से कही अधिक है, जिसने रिटेल महंगाई के ४ फीसदी तक रहने की बात कही थी । इसके अलावा इकॉनमी के लिए चिंता की बात औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आना है । मई के आंकड़ों के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन ३.२ फीसदी रहा है, जबकि अप्रैल महीने में यह आंकड़ा ४.९ पर्सेंट रहा था । इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में यह स्लोडाउन कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ में कमजोरी के बाद दिखा है । कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ मई में ३.६ फीसदी रही है, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा ४.६ था ।
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन के इंडेक्स में ४०.२७ पर्सेंट हिस्सेदारी ८ इन्फ्रास्ट्रकचर सेक्टर्स की रही है । इनमें कोयला, क्रूड ऑइल, नैचरल गैस, रिफाइनरी प्रॉडक्ट्‌स, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर शामिल है । इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन इंडेक्स में आई बड़ी कमजोरी की अहम वजह मैन्युफैकचरिंग सेक्टर में गिरावट भी है । इस सेक्टर की ग्रोथ मई में महज २.८ पर्सेंट रही है, जो कि अप्रेल के ५.२ फीसदी के आंकड़े के मुकाबले खासी कम है ।

Related posts

हरियाणा में किसानों को जब तक MSP मिलेगी, तभी तक सरकार का हिस्सा हूं : डिप्टी सीएम चौटाला

editor

છત્તીસગઢમાં જવાનો પર થયેલા હુમલાને ફ્રાન્સે વખોડ્યો

editor

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં હિમવર્ષા વચ્ચે હિમપ્રપાતનું એલર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1