Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनासकांठा जिले के गोलागाम गांव की घटना : नाम में ‘सिंह’ लगाने पर दलित दूल्हे पर हुआ हमला

गुजरात के बनासकांठा जिले में कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों के द्वारा दलित परिवार पर हमले की बात सामने आई है । हमले की वजह इतनी सी बताई जा रही है कि दलित समुदाय के दूल्हे ने अपने नाम में ‘सिंह’ लगा लिया था ।
बनासकांठा जिले के वाव तहसील के गोलागाम गांव में दलित समुदाय के दूल्हे और परिवार पर हमले का मामला सामने आया है । स्थानीय ऐक्टिविस्ट दलपत भाटिया ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के बीच दलित परिवार शादी की रस्में निभा रहा था । उसी दौरान दरबार उच्च जाति के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया । इस दौरान दूल्हा भी घायल हो गए । वाव तहसील पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर हितेन्द्र भाटी ने बताया कि इस घटना के फौरान बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई । मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है । पीड़ित परिवार के अनुसार शादी के निमंत्रण पत्र में घर के दो बच्चों के नाम के आगे ‘सिंह’ लगा हुआ था । दरबार समुदाय के लोगों ने इस बात पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी । दलित परिवार के मुखिया कांजी भद्रू खुद भी पुलिस में ही हैं । उन्हें करीब ५० धमकी भरे फोन आए । पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही शादी के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी थी । उन्होंने बताया कि शादी के बाद जब उनके छोटे भाई सहित पूरा परिवार गांव के शिव मंदिर गया, उसी वक्त मौके पर दरबार समुदाय के लोग भी आ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि सिंह का इस्तेमाल करने और धमकी भरे फोन कॉल्स को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के मामले में बदला लेने के इरादे से दरबार समुदाय के लोगों ने यह हमला किया । इससे पहले गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी ।

Related posts

મુંબઈથી દિલ્હી ૧૨ કલાકમાં પહોંચાશે : ટ્રેનોની ગતિ વધશે

aapnugujarat

૩ વર્ષમાં ૭૦૦ કરોડના રોડ બનાવી દેવાયા

aapnugujarat

સુરતના સગરામપુરા નજીક એપાર્ટમેન્ટમાં લાગી આગ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1