Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा ‘जुमला’ : चिदम्बरम

देश के सभी गांवो में बिजली पहुंच जाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के एक दिन बाद सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदम्बरम ने कहा कि वह भी इस सरकार का एक जुमला है । उन्होंने कहा कि ५.८० लाख गांवो में पहले की सरकारों के समय ही बिजली पहुंच चुकी थी और प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि उनके समय सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई ।
चिदंबरम ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में कहा, मोदीजी ने ४ साल पहले कहा था कि हम शेष बचे १८ हजार गांवों में बिजली पहुंचा देंगे । उनसे पूछना चाहिए कि ५,८०,००० गांवो में बिजली किसने पहुंचाई ? इन गांवों में पिछली सरकारों ने बिजली पहुंचाई है । अब वे ऐसा पेश कर रहे हैं कि सभी गांवों में हमने बिजली पहुंचाई । यह भी एक जुमला है । दरअसल, मोदी ने रविवार को ट्‌वीट कर कहा था, भारत के सभी गांवो में शनिवार को बिजली पहुंचा दी गई । आधिकारिक आंकडों के अनुसार, मई २०१४ के सत्ता संभालने के समय देश में १८,४५२ गांव बिना बिजली के थे । चिदम्बरम ने कहा कि २०१९ के लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगी और इस भयावह समस्या को लेकर युवा नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वोट करेंगे ।

Related posts

દિલ્હીમાં બંગલો ખાલી કરવા અમરિંદરને કોર્ટે સૂચના આપી

aapnugujarat

બારાબંકીમાં ઝેરી શરાબ પીવાથી ૧૨નાં મોત

aapnugujarat

जम्मू कश्मीर : नए वीडियो में साथ दिखे लश्कर-हिज्बुल के आतंकी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1