Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जम्मू कश्मीर : नए वीडियो में साथ दिखे लश्कर-हिज्बुल के आतंकी

जम्मू कश्मीर में आतकियों का एक नए टेप सामने आया हैं . जिसके बाद सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुट गए हैं । इन टैप में लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन दोनों की आतंकी संगठनों के सदस्य दिख रहे हैं । यह वीडियो दक्षिण कश्मीर के किसी बगीचे में शूट किया गया प्रतीत हो रहा हैं, जिसमें लश्कर और हिज्बुल के मोस्ट वोन्टेड आतंकी दिख रहे हैं । पुलिस रिकोर्ड के मुताबिक इस वीडियो में दिखने वाले सारे आतंकी दक्षिण कश्मीर में सक्रिय है । पुलिस फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की पड़ताल कर रही हैं । इशके साथ ही इस वीडियो को शूट करने का स्थान और तारीख का पता लगाने में जुटी हैं । बता दें कि आतंकियों ने इससे पहले मंगलवार देर शाम कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ६ घंटों में ६ सिलसिलेवार हमले किए । जिनमें करीब १३ जवान घायल हो गए । इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली । राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि खुफिया सूत्रों के इलाके में हिज्बुल आतंकिय बड़ी संखअया में मौजूद हैं। लेकिन मंगलवार का हमला जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया हैं । उन्होंने कहा कि इस बात की खुफिया जानकारी थी कि आतंकवादी १७वें रमजान और जंग ए बदर ( इस्लामी इतिहास की पहली जंग) की वर्षगांठ के मौके पर हमले कर सकते हैं । ऐसे में सभी जरुरी ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं ।

Related posts

ચૂંટણીપંચે વડાપ્રધાન મોદીને વધુ બે ફરિયાદ મુદ્દે ક્લિનચીટ આપી

aapnugujarat

હરિયાણાના પલવલમાં શિક્ષિકા સાથે સરપંચે કર્યં દુષ્કર્મ

editor

सिंधु संधि के तहत भारत को पावर प्रोजेक्ट बनाने विश्व बेंक ने दी इजाजत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1