Aapnu Gujarat
રમતગમત

बुलाएंगे तब भी मैं IPL में नहीं खेलूंगा : अफरीदी

कश्मीर को लेकर विवादित बयान देने के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात कह दी । उन्होंने कहा कि आईपीएल में अगर उन्हें खेलने के लिए बुलाया भी जाएगा तो वह नहीं खेलेंगे । अफरीदी ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट लीग में खेलकर बहुत खुश है और आईपीएल में खेलने की उन्हें जरूरत नहीं है ।
शाहिद अफरीदी के हवाले से पाकिस्तान के एक वेबसाइट के संपादक ने इससे संबंधित कई ट्‌वीट एक साथ किए । साज सादिक के ट्‌वीट के अनुसार शाहिद अफरीदी ने कहा, अगर वो लोग मुझे बुलाएंगे तब भी में आईपीएल के लिए नहीं खेलूंगा । मेरा पीएसएल बहुत बड़ा है और एक वक्त ऐसा आएगा जब यह आईपीएल से भी बड़ा टूर्नमेंट होगा ।
आज सादिक ने ट्‌वीट में शाहिद अफरीदी को कोट करते हुए लिखा, मुझे इससे फर्क नहीं पडता है कि कुछ लोग मेरे ट्‌वीट पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे । मुझे विश्वास है कि मैं सच बोलता हूं । मुझे अधिकार है कि जो सत है मैं वही बोलूं । अफरीदी के हवाले से वेबसाइट के संपादक ने यह भी ट्‌वीट किया है कि अफरीदी अगर क्रिकेटर नहीं बनते तो वह पाकिस्तान की आर्मी में शामिल होना चाहते ।

Related posts

कप्तान विराट ने धोनी और गांगुली को छोड़ा पीछे

aapnugujarat

जेसन रॉय 15वीं बार पहली ओवर में OUT

editor

क्रिकेटर करुण नायर ने प्रेमिका शनाया के साथ की सगाई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1