Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

डिप्लोमा इंजीनियरिंग में अब सेमेस्टर सिस्टम रद्द

सेमेस्टर सिस्टम को रद्द करने की उठ रही मांग के बीच गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग (डीई) पाठ्यक्रम में सेमेस्टर सिस्टम को रद्द करने की घोषणा की है । इतना ही नही एक से ज्यादा विषय में अनुत्तीर्ण होने पर भी विद्यार्थी री-एसेसमेंट करा सकेंगे । जीटीयू की अकादमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय किया गया । कुलपति डॉ.नवीन शेठ ने बताया कि डिप्लोमा पाठ्यक्रम के मामले में सेमेस्टर सिस्टम को लेकर निर्णय लेने का अधिकार विश्वविद्यालय को प्राप्त होने के चलते अकादमिक काउंसिल की बैठक में डीई में सेमेस्टर सिस्टम को रद्द करने का निर्णय किया गया है । इसके तहत अब डीई में साल में एक बार वार्षिक परीक्षा पद्धति के तहत परीक्षा ली जाएगी । इसके अलावा बीई की तरह डिप्लोमा इंजीनियरिंग में भी विद्यार्थी पेपरों का री एसेसमेन्ट करा सकेंगे । प्रथम वर्ष की परीक्षा में एक विषय में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होता है तो भी वह दूसरे साल की परीक्षा के समय इस विषय की परीक्षा दे सकेगा । अभी तक एक या दो विषय़ में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ही री-एसेसमेंट की छूट दी जाती थी । अब दो या उससे ज्यादा विषय मे अनुत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी उनका री-एसेसमेंट करा सकेंगे ।

Related posts

જીટીયુની કૉલેજના પ્રોફેસરનું અમેરિકામાં એવૉર્ડથી સન્માન

aapnugujarat

शिक्षा के नाम स्वनिर्भर स्कूल मुनाफा नहीं कमा सकती : सरकार

aapnugujarat

ડીપીએસ ઈસ્ટ દ્વારા ‘ગ્રીનેથોન’નું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1