Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हर जिले में नई कृषि प्रणाली विकसित करेगी यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य सरकार एग्रो क्लाइमेटिक जोन के हिसाब से हर जिले में एक नई कृषि प्रणाली विकसित करेगी । इसके लिए राज्य सरकार इंटरनैशनल संस्था इंक्रीसैट के साथ एमओयू साइन करेगी । मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । इंक्रीसैट के वैज्ञानिक बताएंगे कि किस क्षेत्र में कौन सी खेती की जाए, जिससे किसानों की आय बढ़ सके । इसके साथ ही यह संस्था बताएगी कि किस तरह किसान अपनी लागत को कम कर सकते हैं । किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह संस्था कृषि के साथ पशुपालन, फूलों की खेती, मछली पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए भी सुझाव देगी । यूपी को नौ एग्रो क्लाइमेटिक जोन में बांटा गया है । इसी एग्रो क्लाइमेटिक जोन के हिसाब से किसानों को खेती की सलाह दी जाएगी । इसमें वेस्टर्न फ्लेन जोन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत शामिल है । मिड वेस्टर्न प्लेन जोन में बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, बदायूं पीलीभीत और सहारनपुर है । वेस्टर्न सब ट्रॉपिकल जोन में अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और मैनपुरी आएंगे । मिड प्लैन जोन में फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुुर देहात, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद को रखा गया है । बुंदेलखंड जोन में ललितपुर, झांसी जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रफुट है । नोर्थ ईस्टर्न प्लेन जोन में नौ, ईस्टर्न प्लेन जोन में १० और विंध्य जोन में दो जिले शामिल है ।

Related posts

कश्मीर में आतंकी हमले कराने की फिराक में हैं पाकिस्तान

aapnugujarat

सत्यपाल मलिक के विवादित बयान पर भड़की नेशनल कॉन्फ्रेंस, कहा : टिप्पणी असंवैधानिक

aapnugujarat

कर्नाटक : अयोग्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1