Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

लातेहार में मुठभेड़ में मारे गए पांच माओवादी

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के लातेहार-पलामू दौरे से पहले बुधवार को लातेहार में सुरक्षा बलों और सीपीआई माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सब जोनल कमांडर श्रवण यादव समेत ५ माओवादी मारे गए । सब जोनल कमांडर श्रवण यादव पर ५ लाख रुपये का इनाम था । पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के पास से पांच राइफलें भी बरामद की गई है । लातेहार जिले के सिकिद भरगांव इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी । झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के मलिक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने मंगलवार को शाम ही इलाके की घेराबंदी कर दी थी और जब पुलिस ने माओवादियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में पांच कट्टर माओवादी मारे गए । मलिक ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में माओवादी रवींद्र गंझू, शिवलाल और श्रवण के दस्ते से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई । उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को अबतक मुठभेड़ स्थल से तीन एके ४७ राइफल, एक इंसास और एक ३१५ बोर की राइफल मिली है । इसके अलावा मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ हैं । उन्होंने बताया कि मारे गए सभी पांच माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए है ।

Related posts

ભારતમાં ભીષણ ગરમીના એંધાણ

editor

મંદસોર ગેંગરેપનાં બંન્ને નરાધમોને ફાંસી

aapnugujarat

AN-32 IAF aircraft crash: Bodies of 6 Air Force personnel, remains of 7 others recovered

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1