Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

जेेेनयू छात्रों और टीचरों के संसद मार्च को पुलिस ने रोका, झड़प

जेएनयू छात्रों और टीचर्स असोसिएशन (हृहृञ्जन्) के ‘सेव जेएनयू मार्च’ को दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक लिया । जेएनयू के छात्र और टीचर्स यौन उत्पीड़न, क्लास में अनिवार्य उपस्थिति और स्वायत्तता जैसे कई मामलों को लेकर कैंपस से संसद तक विरोध मार्च निकाल रहे थे । छात्रों के साथ हुई झड़प में पुलिस ने वॉटर कैनन और लाठीचार्ज करते हुए कई छात्रों को हिरासत में भी ले लिया । प्रदर्शनकारी जेएनयू के प्रफेसर अतुल जोहरी को बर्खास्त करने की भी मांग कर रहे हैं । प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रफेसर अतुल जोहरी को जमानत दिए जाने का विरोध कर रहे हैं । छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर पर वाइस चांसलर और सरकार के आदमी होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है । प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रफेसर अतुल जोहरी को जमानत दिए जाने का विरोध कर रहे हैं । छात्रों का आरोप है कि प्रफेसर पर वाइस चांसलर और सरकार के आदमी होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है ।  प्रदर्शनकारी छात्र कैंपस से संसद तक आईएनए होते हुए जा रहे थे जहां पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरीकेडिंग कर रखी थी । जब छात्र इसे तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए कैनन का सहारा लिया । पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है ।

Related posts

जी-सेट की २७ अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी

aapnugujarat

છોટાઉદેપુર ઉ.મા. શિક્ષક સંઘ ની સાધારણ સભા બોડેલી ખાતે યોજાઇ.

aapnugujarat

नीट का परिणाम १२वीं जून को घोषित नहीं किया जाएगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1