Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामोल क्षेत्र में जुआअड्डा पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला

शहर के रामोल क्षेत्र में स्थित एकतानगर में जुए के अड्डे पर छापेमारी करने गई रामोल पुलिस पर हमला होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है । मकान के छत पर चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान कई जुआरी की पुलिस के साथ हाथापाई हुई थी। जिसमें कई जुआरी छत कूदकर फरार हो गये है ।
रामोल क्षेत्र में एकतानगर में रहते झाकिरमियां अशकरमियां मलेक अपने मकान के छत पर जुआ का अड्डा चलाता है यह जानकारी रामोल पुलिस को मिली थी । डीसीपी जोन पांच में जुआ धारा पांच का वारंट लेकर रामोल पुलिस छापेमारी करने के लिए झाकिरमियां के घर छापेमारी की गई थी । दो राउन्ड करके जुआ खेलते कई जुआरी को पुलिस ने वोर्निंग दी थी और जहां बैठे हो वहीं पर बैठे रहने का कहा गया था । पुलिस को देखते हुए कई जुआरी भगदड़ करने लगे थे जिसके कारण पुलिस और कई जुआरी के बीच हाथापाई हुई थी । कई जुआरी ने पुलिस को धक्का मारकर सीढ़ी पर से और छत कूद कर फरार हो गये थे जबकि कई जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था । इस दौरान में रामोल पुलिस स्टेशन के सर्वेलन्स स्कवोर्ड में डयुटी करते पीएसआई ए.ओ. भरवाड ने अफरोजखान सफदरखान पठान को गिरफ्तार किया था तब छत पर रहे कोई पदार्थ अफरोज ने पीएसआई के पैर पर मार दिया । जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करनेवाले असमतमनिया कादरमियां मलेक, महमद मुनाफ शेख, शहेजाद हुसेन मुनीर हुसेन और अफरोजखान को १.३५ लाख रुपये नकद सहित २.५४ लाख रुपये के मालसामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । देर रात को हुई इस घटना में पीएसआई सहित तीन चार पुलिस कर्मचारियों को छोटी-बड़ी चोटें आयी है ।

Related posts

એસ.બી.એસ. હાઈસ્કૂલ, નસવાડી ખાતે હેન્ડબોલ આંતરકોલેજ સ્પર્ધા યોજાઈ

aapnugujarat

છોટા ઉદેપુર : ડેમોમાં પાણીની અછત સર્જાતા પ્રજાજનો ચિંતાતુર

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રી રૂપાણી સહિત બધાં સભ્યનાં હોદ્દા-ગુપ્તતાનાં શપથ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1