Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ओवर चार्जिंग पर लगाम के लिए ट्रेनों में POS मशीनें लगाई जाएंगी

रेलवे ने अब ट्रेनों में खाने के सामान पर ओवर चार्जिंग रोकने के लिए पॉइंट ऑफ सेल (क्कह्रस्) बिलिंग मशीनें लगाने का फैसला किया है । ट्रेनों में खाना सप्लाई करने वाले वेंडर के लिए यह जरूरी हो जाएगा कि वह क्कह्रस् से ही बिल दे । अब वेंडर क्कह्रस् बिल दिए बिना ही खाने के पैसे मांगता है तो यात्री उसे पैसा देने से इनकार कर सकते हैं । फिलहाल रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी ने कर्नाटक एक्सप्रेस में यह मशीन लगा दी है और जल्द ही २६ और ट्रेनों में ऐसी १०० मशीनें दी जाएंगी । रेलवे का कहना है कि आमतौर पर यात्रियों की शिकायत रहती है कि चलती ट्रेन में वेंडर से खाने का सामान खऱीदने पर उनसे अतिरिक्त पैसे चार्ज किए गए । ऐसी ओवर चार्जिंग की संभावना को खत्म करने के लिए ही आईआरसीटीसी अब क्कह्रस् बिलिंग मशीन लगाने जा रहा है । इन मशीनों का यह फायदा होगा कि उसमें खाने के हर सामान का वास्तविक मूल्य दर्ज होगा । इस तरह से अगर वह बिल देगा तो यात्री को पता होगा कि वास्तव में उसके खरीदे गे सामान की कीमत कितनी है और वह उतना ही बिल अदा करेगा ।
रेलवे के मुताबिक फिलहाल ट्रेन नंबर १२६२७ व १२६२८ कर्नाटक एक्सप्रेस में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की गई है । अगले चरण में २६ ट्रेनों में ऐसी १०० मशीनें दी जाएगी । रेलवे का कहना है कि उसका प्रयास होगा कि हर ट्रेन में कम से कम ऐसी दो बिलिंग मशीने हों । चूंकि यह मशीने बेहद छोडी है और हाथ में आसानी से पकड़ी जा सकती हैं इसलिए इन्हे एक से दूसरे कोच में भी आसानी से ले जाया जा सकता है । रेल मंत्रालय के ऑफिस की ओर से किए गए ट्‌वीट मे यह भी कहा गया है कि यदि वेंडर खाने के सामान के लिए पीओएस से बिल नहीं देता तो यात्री बिल चुकाने से इनकार कर सकता है ।

Related posts

જીએસટી વ્યવસ્થા પહેલી જુલાઈથી અમલી થશે

aapnugujarat

There is not even 1% possibility of RaGa continuing as party prez : Moily

aapnugujarat

सीबीआई फिर खोलना चाहती हैं बोफोर्स घोटाले का पिटारा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1