Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में पिछले एक महीने से रोड के सभी काम संपूर्ण ठप

पिछले तीन टर्म से शहर में सत्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा के लिए गत मोनसून के रोड का घोटाला अत्यंत अपमानजनक बन गया है । अहमदाबाद के रास्ते के घोटाले राज्यभर में सनसनी मचा दी है । विधानसभा में चुनाव के दौरान विकास पागल हुआ है ऐसी कई सूत्र सामने आये हैं । रोड के काम के भ्रष्टाचार की हाईकोर्ट के अलावा गांधीनगर स्तर से भी इसे गंभीरता से लिया गया है फिर भी कई अधिकारी और कॉन्ट्राक्टर की मिलीभगत कायम है । यह सांठगांठ के कारण शहर में पिछले एक महीन से रोड के काम ठप है ।
दीपावली के दिनों में सत्ताधीशों ने रोड के काम में कुछ गति बनायी रखी थी इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश की वजह से प्रशासन के टोप के इंजीनियर सहित के इंजीनियर विभाग के स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मजबूर किया गया रोड के काम की स्थिति बिगड़ गई थी । रोड के काम के कॉन्ट्राक्टर एक या दूसरा कारण आगे रखकर चालू काम में भी सहयोग देते नहीं है । कॉन्ट्राक्टर के पास टूटे हुए रोड नयेसिरे से रिसरफेस करने का नाटक शहर में निभाया जा रहा है । पिछले दो वर्ष में रोड पीछे ५५० करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने के बाद भी अहमदाबाद की जनता को टूटा हुआ रोड मिला है । एक तरफ हाईकोर्ट रोड की वजह से घायल होनेवाले को मुआवजा चुकाने का अहमदाबाद कॉर्पोरेशन को आदेश देता है । दूसरी तरफ टूटे हुए रास्ते को अभी तक मोटरेबल नहीं किया गया है । गत २० फरवरी से होली-धुलेटी के त्यौहार के कारण गांव गये मजदूर अभी तक अहमदाबाद वापस नहीं आये है । जिसके कारण आज की स्थिति में भी अहमदाबाद में एक भी पेवर के काम नहीं चल रहा है । रोड के काम का एक भी पेवर यदि नहीं चलता हो यह वास्तव में काफी गंभीर मामला है फिर भी शासक निश्चित बैठे हुए हैं ।

Related posts

કેશરગંજના ખેડૂત દ્વારા ઓર્ગેનિક ખેતીનો નવતર પ્રયોગ

aapnugujarat

મામલતદાર કચેરીમાં ચાલતી લાલિયા વાડી ઉના આવકનાં દાખલાઓમાં આંધળા હજારો લૂંટતા હોય તેવો ઘાટ ઉચ્ચ અધિકારીઓ યોગ્ય કરે તેવી માંગ

aapnugujarat

સુરતમાં વિશ્વ યોગ દિવસનો રાજ્ય કક્ષાનો કાર્યક્રમ યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1