Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिकी सैन्य अड्डे में संदिग्ध लिफाफा खुलने बाद ११ बिमार

वॉशिंगटन के निकट अमेरिकी सैन्य अड्डे में बुधवार को संदिग्ध पदार्थ से भरे एक लिफाफे के खुलने के बाद नौ मरीन सैन्यकर्मियों समेत ११ लोगों की तबियत खराब हो गयी । एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है । यह लिफाफा वर्जिनिया के आर्लिंगटन स्थित जॉइंट बेस फोर्ट मायर हेंडरसन हॉल में प्राप्त हुआ था । लिफाफा एक गनरी सार्जेंट ने खोला था । एक मरीन अधिकारी ने बताया कि लिफाफे के संपर्क में आये लोगों ने अपने हाथों और चेहरे पर खुलजी तथा नाक से खुन आने की शिकायत की थी । इमारत को तुरंत खाली कराया गया । सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पत्र का परीक्षण किया गया । इसमें कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं पाया गया । बहरहाल, एफबीआई इसके विस्तृत विश्लेषण के लिये इसे क्वांटिकों स्थित अपनी प्रयोगशाला ले जा रही है । अधिकारी ने बताया कि लिफाफे पर किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि मरीन मुख्यालय बटालियन का पता था । मरीन के प्रवक्ता मेजर ब्लॉक ने कहा, पत्र मिलने के तुरंत बाद ११ लोग की तबियत खराब हो गयी और इसके चलते इमारत को खाली कराया गया । ११ लोगो की जांच की गयी जिनमें से तीन को अतिरिक्त जांच के लिये दूसरी जगह भेजा गया । उन्होंने कहा, पत्र को हटा लिया गया है और एनसीआईएस एवं अफबीआई संयुक्त जांच कर रहे है । सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पत्र में आपत्तिजनक, अस्पष्ट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था ।

Related posts

સંયુક્ત રાષ્ટ્રે આતંકવાદીઓની યાદીમાંથી નામને દૂર કરવા હાફીઝની અરજી ફગાવાઈ

aapnugujarat

નેપાળમાં રાષ્ટ્રપતિએ સંસદ ભંગ કરી

editor

અમેરિકન-ઇઝરાયલી મિસાઇલ હુમલાના ડરથી ઇરાને મિસાઇલો તૈનાત કરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1