Aapnu Gujarat
ગુજરાત

डॉ.शैलेश ठाकर ने ५१ स्ट्रीट चिल्ड्रेन को लिया गोद

गुजरात के अहमदाबाद में मनोवैज्ञानिक डॉ.शैलेश ठाकर ने उनका ५८वां जन्मदिन एक अच्छे काम के साथ मनाया । मंगलवार को उनका जन्मदिन था । इस मौके पर उन्होंने ५१ स्ट्रीट चिल्ड्रेन को गोद लिया और इन बच्चों की नौकरी लगने तक पूरी शिक्षा का खर्चा उठाने का फैसला किया है । डॉ. शैलेश ठाकर ने बताया कि उनके घर के सामने एक बगीचा है । बगीचे से सटी हुई सड़क पर एक परिवार रहता है । इस परिवार में ४ बच्चे है । उन बच्चों की दशा देखकर उन्हें कष्ट होता था । लगता था कि इन बच्चों की शिक्षा नहीं हूई तो इनका भविष्य क्या होगा । यहीं सोचते हुए उन्होंने ऐसे स्ट्रीट चिल्ड्रेन के लिए एक संस्था बनाने का फैसला लिया । डॉ. शैलेश ने इसके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली ३ संस्थाओं बाल भवन, विसमो किड्‌स, संवेदना और फुटपाथ स्कूल से संपर्क किया । उनकी संस्था के ४ ट्रस्टी है और १५ बोर्ड के निदेशक हैं । सबने मिलकर कुछ स्ट्रीट चिल्ड्रेन चुने । इन बच्चों का एक टेस्ट लिया गया । इसके बाद डॉ. हिमांशु देसाई ने चुने गए ५१ बच्चों का मनोवैज्ञानिक टेस्ट लिया ।  डॉ. शैलेश ने बताया कि बच्चों के माता पिता से एक अनुबंध किया गया है । इस अनुबंध में उन्होंने कहा है कि उनके बच्चों की स्कूलिंग से लेकर नौकरी लगने तक पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी संस्था की होगी । उन्होंने बताया कि इसी तरह वे लोग हर साल ५१ बच्चों का चयन करेंगे ।

Related posts

જખૌ પાસેથી ભારતીય કોસ્ટગાર્ડે 300 કરોડનું હેરોઇન જપ્ત કર્યુ

aapnugujarat

ધોલેરાના દરિયાકાંઠાના ૧૧ ગામને આપત્તિસમયે રાહત આપતું બહુહેતુક ચક્રવાત કેન્દ્ર

editor

બીબીબીપી અમદાવાદના નોડલ ઓફિસર નરેન્દ્રસિંહ રાઠોડને ઉત્કૃષ્ઠ કામગીરી બદલ સન્માનિત કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1