Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

इलाहाबाद में एलएलबी छात्र की हत्या के विरोध में प्रदर्शन और बबाल शुरू

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एलएलबी छात्र दिलीप सरोज की हत्या के विरोध में जमकर हंगामा हुआ । आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग सड़क पर आ गए । गुस्साए लोगों ने एसएसपी ऑफिस के घेराव से लेकर सड़क पर उपद्रव मचाया । सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुछ अराजक तत्वों ने बस में आग लगी दी । बता दें, शनिवार का इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले दलित छात्र दिलीप सरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी । छात्र प्रतापगढ़ के कुंडा का रहने वाला था । वह इलाहाबाद में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था । शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ वह एक रेस्तरां में खाना खाने गया था । वहां आए एक दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी । बहस के बाद दूसरे पक्ष ने छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी । हत्या का सीसीटीवी फुटेज और विडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया था । आनन-फानन मामला दर्ज कर हत्यारोपितों की पहचान की गई । दिलीप की हत्या का मुख्य आरोपित विजय शंकर सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । हालांकि, पुलिस ने उस फॉर्च्युनर को बरामद कर लिया है जिस पर हत्यारे आए थे ।
सोमवार की सुबह दर्जनों वकील, छात्र और व्यापारी एकत्र होकर डीएम कार्यालय पहुंचे । यहां डीएम सुहास एलवाइ के आवास का घेराव किया । सुबह से डीएम को बाहर नहीं निकलने दिया गया । वहीं एक दूसरे ग्रुप ने एसएसपी कार्यालय का घेराव कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की । आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजवादी और आईसा के छात्रो ने जुलूस भी निकाला गया था ।

Related posts

डेरे में ऑपरेशन के दौरान कुछ खास नहीं मिलाःकोर्ट कमिश्नर

aapnugujarat

બેરોજગારો આનંદો… ‘વરુણ મિત્ર’ અંતર્ગત ૨૧ દિવસ બાદ મળશે નોકરી

aapnugujarat

Yeddyurappa govt won’t stay for long, Elections can be held anytime : H D Kumaraswamy

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1