Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजस्थान : किसानों का ५० हजार रुपये तक कर्ज माफ

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया । वसुंधरा ने इस बजट के जरिए किसानों, गरीबों और युवाओं को साधने की कोशिश की है । किसानों का ५० हजार रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया गया है । वसुंधरा ने बजट भाषण में सशक्त राजस्थान पर फोकस किया । उन्होंने बजट पढ़ने के साथ ही सशक्त राजस्थान बनाने के संकल्प को दोहराया । विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बजट में युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हुए राजे ने कहा कि प्रदेश में एक लाख रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे । राजे ने जहां किसानों के लिए ५० हजार रुपये तक का ऋण माफ किया वहीं शिक्षा के क्षेत्र में ७७ हजार से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान किया । इस दौरान उन्होंने प्रदेश के बुजुर्गों को बड़ी राहत देते हुए ८० वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रोडवेज में फ्री सफर की घोषणा की है । राजे के बजट में किसानों को कई सौगातें मिली है । इनमें कर्जमाफी के साथ ही २ लाख कृषि कनेक्शन देने की भी घोषणा की गई है । वहीं ३५० करोड़ की लागत से नए भंडार गृह बनाए जाएंगे । राज्य कृषि आयोग के गठन की भी घोषणा की गई है । वहीं शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए भी वसुंधरा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है । इसके तबत अब शहीद सैनिकों के आश्रितों को अब २५ लाख रुपये नकद दिए जाएंगे । अपना आखिरी बजट पढ़ते हुए सीएम राजे ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी । बजट में महिलाओं पर भी खास फोकस रखा गया है । खासकर सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा दिया है । राजे की बजट में महिलाओं के साथ ही युवाओं पर खास जोर रहा । शिक्षा और स्वास्थ्य में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई ।

Related posts

तेलंगाना में बड़े जमीन घोटाले से गूगल और माइक्रोसोफ्ट प्रभावित

aapnugujarat

ભારત દ્વારા આકાશ મિસાઈલના નવા વર્ઝનનું થયું સફળ પરીક્ષણ

editor

सांसद अधीर रंजन चौधरी होेंगे लोकसभा में कांग्रेस के नेता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1