Aapnu Gujarat
રમતગમત

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से निराश है कप्तान कोहली

सेंचुरियन टेस्ट में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैंचो की सीरीज के दूसरे मैच में १३५ रनों से हार का सामना करना पड़ा । इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी गंवा दी है । केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को ७२ रनों से हार का सामना करना पड़ा था । साउथ अफ्रीका ने इस मैच में भारत को खेल के हर प्रारूप में उन्नीस साबित किया । हार के बाद कप्तान कोहली ने माना कि बल्लेबाजों ने इस बार भी निराश किया । कोहली विकेट को देखकर भी हैरान थे । मैच के बाद कोहली ने माना कि उनकी टीम अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी है । कोहली ने कहा, हमें लगा था की विकेट बेहद सपाट है । यह काफी हैरानी वाली बात थी । उन्होंने कहा कि मैं साथी खिलाड़ियों को बताया भी था कि जैसा मैने टॉस से पहले देखा था विकेट उससे काफी अलग है । कोहली ने माना कि टीम शुरुआती कामयाबियों का फायदा उठाने में नाकाम रही । उन्होंने कहा, पहली पारी में साउथ आफ्रीका के शुरुआती विकेट लेने के बाद हमें उस स्थिति का फायदा उठना चाहिए था । कोहली ने बल्लेबाजों की नाकामी को भी स्वीकार किया । उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में साझेदारी बनाने में असफल रहे । हमें पहली पारी में बढ़त लेनी चाहिए थी । कोहली ने माना कि टीम अपनी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी ।
कोहली गेंदबाजों के प्रदर्शन से तो संतुष्ट नजर आए लेकिन बल्लेबाजों का खेल बेहतर होना चाहिए था । उन्होंने कहा, गेंदबाजो ने अपना काम किया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया । कोहली ने कहा कि वह सब कुछ मैदान पर ही छोड़कर जाना चाहते हैं ।

Related posts

वर्ल्ड कप-२०१९ के फाइनल में इंग्लैंड से होगी ‘अंडरडॉग’ न्यू जीलैंड की भिड़ंत

aapnugujarat

એશિયન ગેમ : શૂટર રાહીએ ગોલ્ડ જીત્યો

aapnugujarat

દિનેશ કાર્તિક કરતાં પંત સારો વિકેટ કિપર : અઝહરૂદ્દીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1