Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस को लुटियंस जोन की ३ प्रॉपर्टी से निकालने की तैयारी

मोदी सरकार राजधानी के लुटियंस जोन में कांग्रेस को चार में से तीन प्रॉपर्टी से जल्द बाहर कर सकती है । कांग्रेस को २४ अकबर रोड स्थित मुख्यालय को खाली करने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया जा सकता है । मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग ऐंड अर्बन अफेयर्स ने कैबिनेट कमिटि ऑन अकॉमडेशन के पास एक नोट भेजकर कांग्रेस को तुरंत तीन प्रॉपर्टीज २४ अकबर रोड जिसमें सेवा दल का कार्यालय है, ५ रायसीना रोड जिसमें इंडियन यूथ कांग्रेस का कार्यालय है, और चाणक्यपूरी से हटाने को कहा है । नोट में कहा गया है कि कांग्रेस को २४ अकबर रोड की प्रॉपर्टी खाली करने के लिए अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा । यहां कांग्रेस का १९७६ से मुख्यालय है । जनवरी २०१५ में तत्कालीन अर्बन डिवेलपमेंट मिनिस्ट्री के तहत आने वाले डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्‌स ने लुटियंस जोन में इन चारों प्रॉपर्टी का अलॉटमेंट रद्द करने का नोटिस भेजा था । राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों को जनरल पूल से सरकारी एकॉमोडेशन के के अलॉटमेंट के नियमों के अनुसार, एक पार्टी का अलॉटमेंट रद्द करने का नोटिस भेजा लिए तीन वर्ष का समय दिया जाता है । इसके बाद बिल्डिंग का खाली करना होता है । कांग्रेस को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए जून २०१० में ९-ए राउज एवेन्यू पर जमीन आवंटित प्लान को अनुमति नहीं मिली है । पार्टी ने लीज की अवधि बढ़ाने की मांग की है । एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ईटी को बताया, कांग्रेस ने राउज एवेन्यू में अपने कार्यालय की इमारत को पूरा करने के लिए अवधि बढ़ाने की मांग की थी । पार्टी को इसके लिए अक्टूबर तक का समय दिया गया है ।

Related posts

Major fire broke out in factory of Delhi’s Jhilmil area, 3 died

aapnugujarat

પેટ્રોલ અને ડિઝલની કિંમતમાં સતત ૧૧માં દિને થયેલ ઘટાડો

aapnugujarat

આસામમાં પુરની સ્થિતિમાં આંશિક સુધાર : મૃતાંક ૬૧

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1