Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दौरी से पशु-पक्षी को बचाने के लिए करूणा अभियान

राज्यभर में उत्साह के साथ मनाया जाता मकरसक्रांति के त्यौहार में हर वर्ष पतंग की दौरी से पक्षियों के घायल और मौत होने की कई घटनाएं चिंताजनक तरीके से हर वर्ष बढ़ रही है । उत्तरायण के दिन में पशु के तौर पर लोग को बचाने के लिए सरकार ने शुरू किया करूणा अभियान का बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी विधिवत लॉन्चिंग करेंगे । सरकार ने शुरू किए इस अभियान में अहमदाबाद की ६५ सहित राज्यभर में ५८४ टीम काम करेगी । जिसमें सरकारी अधिकारियों, स्वयंसेवक और डॉक्टरों सहित कुल ५००० से ज्यादा व्यक्ति काम करेंगे । २० जनवरी तक यह अभियान चलेगा । जिसमें अहमदाबाद के ६५ सहित राज्यभर के ५०० डॉक्टर शामिल होंगे । शहर के हरएक क्षेत्र और तहसील जिला केन्द्र को परंपरा के साथ जुड़े हुए उत्सव को सावधानी के साथ शामिल किया गया है । यह अभियान में बच्चों को भी शामिल किया गया है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिशनर की देखरेख के तहत वन विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड, जिला प्राणी अत्याचार निराकरण केन्द्र, गौशाला, पांजरापोल के बीच संकलन किया गया है । शहर में ५० से ज्यादा स्थलों पर पक्षियों के उपचार के लिए कई केन्द्र बनाये गये हैं । घायल हुए पक्षियों के उपचार के लिए एम्ब्युलन्स का आवंटन कराया गया है । उपचार के लिए पक्षियों की सोनोग्राफी, पेथोलोजी की व्यवस्था भी की गई है । इस बार पतंग की दौरी से घायल पक्षियों को लोग गोद लेकर घर में पाल सकेंगे । करूणा फाउन्डेशन ट्रस्ट द्वारा शहर में ८ से ज्यादा उपचार के लिए केन्द्र बनाये गये हैं । चाइनीज दौरी और चाइनीज तुक्कल की बिक्री पर प्रतिबंध होने से यदि कोई व्यापारी अध्यादेश का भंग करके इसकी बिक्री करते हुए दिखाई देगा तो उसके विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही होगी । अध्यादेश की अमलवारी और जांच के लिए शहर में १७ उप मामलदार की टीम बनायी गई है ।  जो लगातार चेकिंग चालू रखेंगे और कोई भी जानकारी या शिकायत के आधार पर तुरंत ही छापेमारी करके आगे की कार्यवाही करेंगे ।

Related posts

भाजपा द्वारा होता उत्सव खर्च कांग्रेस लोगों के सामने लाएगी

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામં આજથી ત્રિદિવસીય પ્રારંભાયેલી આદિજાતિ  વિકાસ ગૌરવ યાત્રાને પ્રસ્થાન કરાવતાં રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવી

aapnugujarat

पत्नी के हत्यारा भाई की भाई ने ही गिरफ्तारी करायी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1