Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मंजूरी बिना रैली करने पर हार्दिक के विरूद्ध शिकायत

गुजरात विधानसभा चुनाव पूरा होने के साथ ही सरकार के विरूद्ध पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कन्वीनर और पास के युवा नेता हार्दिक पटेल पर शिकायत दर्ज किया गया है । ११ दिसम्बर को बोपल से निकोल तक मंजूरी बिना रैली आयोजित करके अध्यादेश का भंग करने पर पास के नेता हार्दिक पटेल और उसके साथीदार में सुरेश पटेल, राजू पटेल सहित ५० लोगों के विरूद्ध शहर के बोपल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किया गया है । पुलिस ने इस बारे में आगे की जांच शुरू की है । आगामी दिनों में इस प्रकरण में हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया जाए ऐसी संभावना है । जिसकी वजह से अपनी संभवित गिरफ्तारी से बचने के लिए हार्दिक द्वारा कोर्ट में अग्रिम जमानतअर्जी की जाए ऐसी संभावना दिखाई दे रही है । गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पहले ११ दिसम्बर को बोपल से निकोल तक पाटीदार समाज की विशाल क्रांति रैली निकालने के मामले में पास के युवा नेता हार्दिक पटेल के साथी सुरेश पटेल और राजू पटेल की तरफ से दस्क्रोई तहसील के मामलतदार अशोक ईश्वरभाई पटेल के पास मंजूरी मांगी गई थी लेकिन मामलतदार की तरफ से रैली की मंजूरी नहीं दी गई थी । फिर भी अतिरिक्त जिला मेजिस्ट्रेट के अध्यादेश का भंग हो इस तरीके से हार्दिक पटेल ने बोपल घुमा से निकोल तक की महाक्रांति रैली आयोजित की थी । जिसकी वजह से बापूनगर पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित गुजरात हाउसिंग बोर्ड में रहते और असलाली में सर्कल ऑफिसर के तौर पर डयुटी करते रामूभाई धुलाभाई मकवाणा ने पास के कन्वीनर हार्दिक पटेल सहित के ५० लोगों के विरूद्ध शहर के बोपल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया था । हार्दिक पटेल ने पहले आशंका व्यक्त की है कि, भाजपा सरकार द्वेषभावना रखकर चुनाव के बाद इसके विरूद्ध में अत्याचार की कार्यवाही करेगी, जो सही साबित हो रहा है । विधानसभा चुनाव पूरा होने के साथ ही हार्दिक पटेल पर शिकायत दर्ज कराया है । इसकी शिकायत बोपल पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई यह शिकायत से हुई है ।

Related posts

નર્મદા જિલ્લામાં નિષ્પક્ષ, મુક્ત, ન્યાયી અને શાંતિપૂર્ણ માહોલમાં વિધાનસભાની સામાન્ય ચૂંટણીની તૈયારીઓ માટે સજ્જ બનતું જિલ્લા ચૂંટણીતંત્ર

aapnugujarat

रथयात्रा के पहले बम विस्फोट की धमकी : पुलिस अलर्ट हुई

aapnugujarat

आदिवासी समाज को दी गई वनपैदाश की पूरी मालिकी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1