Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

छोटा शकील तीन महिने से पाकिस्तान में नहीं है : रिपोर्ट

१९९३ के मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दाऊद इब्राहिम अपने परिवार के साथ पाकिस्तान शिफ्ट हो गया था । उस वक्त उसके गिरोह के जो लोग उसके साथ वहां गए थे । उनमें एक छोटा शकील भी था । मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने गुरुवार को एनबीटी से कहा कि शकील इन दिनों पाकिस्तान में नहीं है । डी कंपनी में पड़ी फूट के बीच शकील का पाकिस्तान से गायब होना बड़ी खबर मानी जा रही है । इस अधिकारी के अनुसार, उन्हें पता चला है कि उसे तीन महीने पहले वहां आखिरी बार देखा गया था । पाकिस्तान से बाहर वह किस देश में हैं इसकी जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियां निकाल रही हैं । इस अधिकारी के अनुसार, जरूरी नहीं कि शकील ने दाऊद से अलगाव की वजह से पाकिस्तान छोड़ा हो । वह साल में कई बार दूसरे देशों में आता-जाता रहता है । उसका एक करीबी रिश्तेदार अमेरिका में है । दो साल पहले वह उस रिश्तेदार से मिलने वहां गया था, लेकिन बीच में वह कुछ दिन ऑस्ट्रेलिया में भी ठहरा था । छोटा राजन उन दिनों वहां रहता था । ऐसा कहा जाता था कि शकील को उसके एक खास आदमी ने, जो कुछ समय पहले दुबई में पकड़ा गया, राजन के ठिकानों की शिनाख्त करवाई थी । राजन उसी के बाद वहां से भागा था । बाद में वह इंडोनेशिया के बाली शहर में पकड़ा गया था । अभी छोटा शकील किस मकसद से पाकिस्तान से बाहर है, इसका खुलासा नहीं हो सका हैं । हालांकि शकील ने पिछले दो दिनों में कुछ टीवी चैनलों से इंटरव्यू में दाऊद से अलगाव की खबरों का खंडन किया है । उसने यह भी कहा कि डी कंपनी का बॉस दाऊद ही है । पर मुंबई पुलिस से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि दाऊद से अलगाव होना खुद शकील को भारी पड़ सकता है, इसलिए दाऊद के पक्ष में बोलना उसकी मजबूरी भी है । डी गैंग के अनीस के हस्तक्षेप की वजह से शकील अपने बॉस दाऊद से नाराज चल रहा है । खबरें यहां तक आ रही हैं कि दाऊद अपना अवैध कारोबार धीरे-धीरे अनीस को सौंपने की तैयारी में हैं ।

Related posts

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब कोई भी खरीद सकता है जमीन : मोदी सरकार

editor

Urmila Matondkar said : I am not joining any political party at moment

aapnugujarat

नोटबंदी : सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1