Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नोटबंदी : सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया

नोटबंदी का एक साल पुरा होने के मौके पर बीजेपी ऐंटी ब्लैक मनी डे मना रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विडियो के जरिए एक बार फिर नोटबंदी के फायदे गिनाए और देशवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । विडियों में आंकड़ो के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हुई । पीएम मोदी ने लोगो से एक सर्वे के जरिए उनकी राय भी जाननी चाही है । उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी बताते हुए कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से बर्बाद हुए ईमानदार लोगों के साथ खड़ी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक चार ट्‌वीट किए । उन्होने लिखा, भ्रष्टाचार और कालेधन को जड़ से उखाड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का दृढतापूर्वक समर्थन करने के लिए मैं भारत के लोगों के आगे सर झुकाता हूं । उन्होंने कहा कि १२५ करोड़ भारतीयों ने एक निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की । इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर बनाई गई एक शोर्ट फिल्म भी अपने ट्‌वीटर अकाउंट से शेयर की है । ७.१३ मिनट की इस शोर्ट फिल्म में नोटबंदी के तमाम फायदे गिनाए गए है । नोटबंदी को गरीबों और ईमानदारों के पक्ष में बताते हुए कहा गया है कि १००० और ५०० के पुराने नोट बंद होने से गरीबों और ईमानदार लोगो की नींद हराम नहीं हुई । विडियों में दावा किया गया है कि नोटबंदी के चलते देश में जमा कालाधन बैंको में लौट आया है और आज सरकार के पास उनके मालिको के नाम, पते और चेहरे मौजुद है । बताया गया है कि २३ लाख बैंक खातों में जमा ३.६८ लाख करोड़ की राशि जांच के घेरे में है । विडियो के मुताबिक, नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद पर करारा प्रहार हुआ । कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में ७५ फीसदी की कमी आई और नक्सलवाद मे स्ट्राइक बताते हुए कहा गया है कि इसके लिए २.२४ लाख कंपनियां बद की गई । कहा गया है कि नोटबंदी नहीं होती तो आज १८ लाख करोड़ की हाई वैल्यु करंसी होती जो अब घटकर १२ लाख करोड़ हो चुकी है । विडियो में कहा गया है कि सरकार ने बेनामी संपत्ति को लेकर बड़ी कार्रवाई की, नए टैक्स पेयर्स की संख्या में इजाफा हुआ, ओनलाइन रिटर्न भरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, लेसकैश इकॉनमी में तेजी आई, डिजिटल ट्रांजैक्शन के आंकड़े अप्रत्याशित रुप से बढ़े, प्रोपर्टी के दाम में कमी आई और लोन की किश्ते कम हो गई । विपक्ष के आरोप को झुठलाते हुए विडियों में दावा किया गया है कि नोटबंदी से गरीबों को उनका हक मिला और बेहतर नौकरियां मिली ।

Related posts

2 साल में हाइवे पर नहीं रहेंगे टोल बूथ, गडकरी ने बताया सरकार का प्लान

editor

શિવરાજના પ્રયાસોને કારણે લાડલી યોજના મહિલાઓના ખિસ્સા સુધી પહોંચી હતી

aapnugujarat

कमांडर अभिनंदन वर्तमान की कॉकपिट में वापसी की

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1