Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मिस वर्ल्ड मानुषी प्रधानमंत्री मोदी से मिली

हाल ही में मिस वर्ल्ड २०१७ का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । मेडिकल की स्टूडेंट मानूषी, दवाओं पर आधारित पढ़ाई कर रही हैं और वह भारत में दवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर काम करना चाहती है । मानुषी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने आई, तो उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की । इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था । उनके पिता मित्रा बसु छिल्लर ने बताया कि पीएम ने मेडिकल की इस युवा स्टूडेंट की जमकर तारीफ की । पीएम ने, कहा, बेटी ने भारत का नाम रोशन किया है । मित्रा ने बताया, इस साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले कलर्स फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी मानुषी ने पीएम को बताया, उन्होंने यह उपलब्धि इसलिए हासिल की क्योंकि देश से उन्हें बहुत कुछ मिला है । इस दौरान मानुषी ने पीएम को अपनी आगामी योजना शक्ति के बारे में भी बताया । मानुषी शक्ति प्रोजेक्ट के तहत मेन्सटुअल हाइजीन के प्रति देश में जागरूकता लाना चाहती है । मानुषी ने प्रधानमंत्री को यह विश्वास भी दिलाया कि वह आने वाले समय में उनके विजन को आगे बढ़ाएंगी । पीएम से हुई इस मुलाकात के दौरान मानुषी के साथ उनके माता-पिता, दादा-दादी, भाई और बहन भी मौजुद थे । प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित करने से सभी बेहद उत्साहित दिखे । मित्रा ने बताया, पीएम को लगता है कि मानुषी द्वारा यह खिताब जीतने के बाद अब उनके मिशन पर और भी ज्यादा सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा ।

Related posts

30 जून से संचालित होने वाली ट्रेनों में बुक हो सकेंगी तत्काल टिकट

editor

બીઆરડી મેડિકલ કોલેજ ગોરખપુર : ચાર દિવસમાં ૬૯ બાળકના થયેલા મોત

aapnugujarat

ફૅક ન્યૂઝ રોકવામાં નિષ્ફળ સોશિયલ મીડિયાના ભારતીય વડાઓ સામે પગલાં લેવાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1