Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पद्मावती फिल्म को लेकर प्रदर्शनकारियों ने चितौड़गढ किले के गेट को बंद किए

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध का स्वर तेज ही होता जा रहा है । पद्मावती का विरोध करने वाले संगठन करणी सेना ने पहले दीपिका की नाक काटने की धमकी दी । फिर विरोधियों ने भंसाली और दीपिका का सिर काटने वाले को ५ करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी । अब इस बवाल का अशर चितौड़गढ के किले पर पड़ा है । प्रदर्शनकारियों ने चितौड़गढ किले के गेट को बंद कर दिया है । किला घूमने आए हर सैलानी को किले के गेट से ही लौटा दिया जा रहा है । चितौड़गढ में बंद का ऐलान कर दिया गया है । उधर, धमकी के मद्देनजर ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढ़ा दी गई है । एक दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है भंसाली की फिल्म पद्मावती पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड का आरोप लगाया जा रहा है । इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मिथकीय पात्र रानी पद्मावती का किरदार अदा कर रही है कि उन्हें भड़काने की बुरी कीमत चुकानी पड़ेगी । बीजेपी भी पद्मावती फिल्म के विरोधियों के साथ खड़ी हो गई है । केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड नहीं होनी चाहिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सर्वोच्च नहीं है । उधर, चितौड़गढ़ में प्रदर्शन कर रही सर्व समाज प्रोटेस्ट कमिटि का कहना है कि चितौगढ़ किले के पदन पोल नाम के गेट को बंद कर दिया गया है । गेट आज शाम तक बंद रहेगा और किसी को अंदर किले में नहीं जाने दिया जाएगा । फिलहाल टुरिस्ट सीजन पीक पर है और अक्टूबर के बाद से शूरु होने वाले इस सीजन में औसतन ३०००-४००० टूरिस्ट किला देखने आते है । प्रेटिस्ट कमिटी के एक सदस्य केके शर्मा ने बताया कि किले के सामने ४००-४५० लोग धरने पर बैठे है । कमिटी का दावा है कि आजादी के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि किले में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

Related posts

એરપોર્ટ પર હવે નિયમ તોડશો તો ૨૫ ગણા સુધી દંડ ચૂકવવો પડશે

aapnugujarat

જન આશીર્વાદ યાત્રામાં હવે નહીં જાઉં : ઉમા ભારતી

aapnugujarat

સ્મૃતિ ઈરાનીને બદનક્ષીના કેસમાં રાહત, હાઈકોર્ટએ સમન્સ રદ કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1