Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

आतंक के खिलाफ अमेरिका ने दिया भारत को झटका

अमेरिकी कांग्रेस ने २०१८ के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए-२०१८) में बड़ा बदलाव किया है । पाकिस्तानी समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, बिल के नए संस्करण में आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की सहभागिता के लिए अमेरिका की और से दिए जा रहे फंड के लिए अमेरिका के रक्षा मंत्री को यह प्रमाणित करने की आवश्यकता जताई है कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क की गतिविधघियों पर ही केन्द्रित करना चाहता है । आपको बता दें कि अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को ७० करोड़ डॉलर (४.५ हजार करोड़ रुपये) की सहायता देने का फैसला लिया है । पाकिस्तान को यह मदद अफगानिस्तान में चलाए जा रहे अमेरिकी अभियानों को समर्थन देने के एवज में दी जाएगी । अमेरिका गठबंधन सहायता निधि से यह राशि पाकिस्तान को देगा । लश्कर को हक्कानी नेटवर्क के साथ शामिल न करने के फैसले से भारत को झटका लग सकता है । लश्कर ए तैयबा एक प्रतिबंधित संगठन है और इसका फाउंडर २००८ में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है । आपको बता दें कि भारत को इसी साल वैश्विक स्तर पर लश्कर ए तैयबा और जैश जैसे संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया था । गौरतलब है कि सितंबर में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में जारी घोषणापत्र में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन की कड़ी निंदा की गई थी ।

Related posts

નોર્થ કોરિયા સામે લડી લેવા અમેરિકા, દક્ષિણ કોરિયા અને જાપાન સજ્જ

aapnugujarat

પુતિને ૨૦૩૬ સુધી પ્રમુખપદે રહેવાનો માર્ગ કર્યો મોકળો

editor

બ્રિટિશ પીએમની સ્પષ્ટતાઃ ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પનો બ્રિટન પ્રવાસ રદ નથી થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1