Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मु काश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद आतंक का सरगना

पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की राजनीति में घुसने की महत्वाकांक्षा जैश-ए-मोहम्मद के लिए कश्मीर में पैर जमाने का रास्ता बना सकती है । इस पुरे प्रकरण पर नजर रखने वाले कुछ सुत्रों ने यह जानकारी दी है । सुत्र का कहना है कि कश्मीर में जैश के लिए लश्कर ने एक तरह से रास्ता आसान बना दिया है । पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और चीन के बार-बार अड़ंगा लहाने के कारण भारत के कई प्रयासों के बाद भी जैश के सरगना आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं कराया जा सका है । अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन भी लगातार जैश की सहायता कर रहे है । इसके साथ ही मसुद अजहर लगातार रैलियां कर रहा है और ओडियो टेप जारी कर कश्मीरी युवाओं को जिहाद के नाम पर भड़का रहा है । चीन बार-बार संयुक्त राष्ट्र में मसूजद अजहर पर पर्याप्त सबुत नहीं होने का हवाला देकर वीटो प्रयोग कर रहा है । दुसरी तरफ पाकिस्तान के एक मस्जिद में १०५ मिनट के अपने भाषण में जैश सरगना कबूल किया कि श्रीनगर बीएसएफ कैंप में हुए अटैक के पीछे उसके संगठन का ही हाथ था । आतंकी मसुद अजहर के मंसुबे इथने पर ही खत्म नहीं है । मसूद अजहर बार-बार धमकी भरे अंदाज में कहता आ रहा है कि वह भारत के खिलाफ आतंकी लड़ाके तैयार करता रहेगा । बता दें कि साल २००० में अस्तित्व में आने के बाद से ही कश्मीर में कई आत्मघाती हमले करवा चुका है । सोमवार को मसूद अजहर के भांजे की मौत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए ।

Related posts

सरकार बजट में गैर-जीवन बीमा कंपनियों में 4,000 करोड़ रुपए पूंजी डालने की घोषणा कर सकती है

aapnugujarat

पराली से बनाई जा सकती हैं सीएनजी : केजरीवाल

aapnugujarat

કેન્દ્ર સરકાર બિલ્ડર અને ખરીદનાર વચ્ચે મોડેલ કરાર બનાવે : SC

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1