Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पराली से बनाई जा सकती हैं सीएनजी : केजरीवाल

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह बताई जाने वाली पराली के संदर्भ में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक सुझाव लेकर आए हैं । केजरीवाल का सुझाव है कि इस पराली से सीएनजी बनाई जाए । उनके मुताबिक, यह तकनीक और आर्थिक दोनों हिसाब से मुमकिन है । केजरीवाल ने इसके लिए सभी सरकारों (राज्य) को साथ आने को कहा । बता दें कि इससे पहले भी पराली से सीएनजी बनाए जाने पर विचार किया गया था । उसपर काम भी शुरू हो चुका है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, आज मेरी एक्सपर्ट से मीटिंग हुई थी । पराली से सीएनजी बनाना तकनीकी और आर्थिक रूप से सक्षम है । इससे नौकरियां, किसानों को अतिरिक्त कमाई होगी । साथ ही सालाना तौर पर होने वाली प्रदूषण की समस्या भी कम होगी । हालांकि, इसके लिए सभी सरकारों को मिलकर काम करना होगा । पराली के धुएं से दिल्ली में फैलने वाले प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए करनाल में एक प्लांट लगाया जा रहा है । ऐसी खबरें अक्टूबर में आई थी । जर्मनी तकनीक वाले उस प्लांट में पराली से सीएनजी बनाई जाएगी । इसके बाद इस सीएनजी को आसपास के गांवों के ट्रैक्टरों में इस्तेमाल किया जाएगा । इसके लिए १२ ट्रैक्टरों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है । संभवतः देश में यह पहले सीएनजी ट्रैक्टर होंगे । जो सीएनजी से चलेंगे । बताया जाता है कि इन ट्रैक्टरों में सीएनजी लगने से इनकी ताकत कम नहीं होगी, बल्कि डीजल के मुकाबले १० फीसदी अधिक हो जाएगी । साथ ही फ्यूल के रूप में सीएनजी इस्तेमाल करने से किसानों को इसमें ४० प्रतिशत की बचत भी होगी । उस प्लांट को ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन के प्रधान अजय बंसल द्वारा कई कंपनियों की पार्टनरशिप में लगाया जा रहा है । प्लांट अगले साल मई से काम करना शुरू कर देगा । इसके लिए मशीनें जर्मनी से इंपोर्ट की जाएंगी । प्लांट में आसपास के १०-१५ गांवों के खेतों की पराली जलाने से रोका जा सकेगा । किसानों से उनकी खेतों में खड़ी पराली को लेकर प्लांट में लाया जाएगा । जहां उसे विभिन्न बैक्टिरिया से गलाकर पाउडर में बदला जाएगा । पाउडर बनने के बाद इससे सीएनजी समेत दो अन्य गैसों का भी उत्पादन होना शुरू हो जाएगा । प्लांट में १०० टन पराली से बने पाउडर से हर दिन १० हजार किलो सीएनजी का उत्पादन किया जाएगा ।

Related posts

કોંગ્રેસ છોડી જેડીએસ લોકસભા ચૂંટણી એકલા હાથે લડશે..!!?

aapnugujarat

राम मंदिर : मार्च में अयोध्या आएंगे रविशंकर : रिपोर्ट

aapnugujarat

સત્તામાં આવવા મત મળશે તો ૩૫એ અકબંધ રહેશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1