Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी सभी तरह के फिटनेस टेस्ट पास कर रहे है : विराट

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली एक बार फिर टीम के सीनियर खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज के समर्थन में आए है । दुसरे टी-२० मैच में भारत की हार के बाद आलोचकों के निशाने पर ३५ की उम्र पार कर चुके धोनी हैं । राजकोट में खेले गए दुसरे टी-२० मैच में ३७ बॉल पर ४९ रन की पारी खेलने वाले धोनी की आलोचनाएं इसलिए हो रही है क्योंकि वह ठीक समय पर स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे । तीसरे मैच की जीत के साथ सीरीज को २-१ से अपने नाम करने के बाद विराट कोहली ने धोनी पर इन सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और अपने सीनियर खिलाड़ी के समर्थन में डटकर खड़े हुए । विराट ने कहा, सबसे पहले तो मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि लोग उन पर निशाना क्यों साध रहे है । अगल मैं ३ बार फेल हो जाऊंगा, तो फिलहाल कोई मुझ पर उंगली नहीं उठाएगा क्योंकि में अभी ३५ पार नहीं हूं । इसके बाद धोनी का बचाव करते हुए टीम इंडिया के कैप्टन ने कहा, वह पुरी तरह से फिट है और सभी तरह के फिटनेस टेस्ट को पास कर रहे है । वह हर संभव तरीके से टीम में बेहतरीन योगदान कर रहे है । वह पुरी चुस्ती-फुर्ती के साथ फील्ड पर बैट और कीपिंग के साथ परफोर्म करते हैं । अगर आप श्री लंका और ओस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज को देखे, तो उन्होंने शानदार परफोर्म किया है । इस सीरीज में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला । बता दें कि धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर भी अक्सर सवाल उठते रहे है । वह अक्सर नंबर ५ और ६ पर बैटिंग के लिए उतरते है, इससे बैटिंग जमाने के लिए काफी कम समय मिलता है ।

Related posts

ओपनिंग को लेकर सचिन ने कहा – गिड़गिड़ाने के बाद मिला था मौका

aapnugujarat

અન્નુરાજ સિંહ અને ગગન નારંગ ટૂંક સમયમાં લગ્ન કરશે

editor

ભારત ધોની વગર ૨૦૨૧ ટી૨૦ વિશ્વકપ રમી શકે છે : આકાશ ચોપરા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1