Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : महिला विधायको की संख्या १६ से अधिक नहीं

गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है । गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास पर नजर की जाए तो गुजरात विधानसभा चुनाव में कभी भी महिला विधायकों की संख्या १६ से ज्यादा नहीं रही है । गुजरात विधानसभा सीटों में सिर्फ ९ फीसदी महिला दर्ज की गई है । महिला प्रतिनिधित्व के मामल में बिहार देश में सबसे उपर है । साल २०१२ के चुनाव की बात की जाए तो कुल ६१ महिला उम्मीदवार मेदान में उतरी थी । जिनमें से भाजपा की और से १९ महिलाओं को टिकट दिआ गया था । उनमे से १२ महिलाए जिती थी । इन महिलाओं की सफलता का प्रतिशत ६१.१६ रहा था । इसी तरह कांग्रेस की और पिछले विधानसभा चुनाव में १२ महिलाओं को टिकट दिया गया था । जिनमें से चार महिलाए जिती थी । कांग्रेस की महिला उम्मीदवारो की सफलता का प्रतिशत ३३.३३ फीसदी रहा था । गुजरात विधानसभा में महिला विधायकों की बात की जाए तो साल १९६० में महिला विधायकों की संख्या सिर्फ १२ थी । २०१२ में महिलाओं की संख्या १६ दर्ज की गई थी । पिछले १० सालों में गुजरात केबिनट में एक मात्र महिला केबिनेट मंत्री के रुप में आनंदी बहन पटेल रही है । गुजरात पटेल समुदाय का प्रभाव हमेशा से रहा है । पटेल समुदाय के लोगो की भूमिक भी निर्णायक रही है । नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब आनंदी बहन पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में जिम्मेदारी दी गई थी । माया बहन कोडनानी महिला और बाल विकास मंत्रालय की जेमेदारी संभाल चुकी है । गुजरात विधानसभा की सीटों में ९ फीसदी महिलाए रही है । एक और लोकसभा और राज्य विधानसभा में ३३ फीसदी आरक्षण की बात की जा रही है । किन्तु महिलाओं की संख्या कम रही है । गुजरात विधानसभा मंे २०१२, २००७ और १९८५ में सिर्फ तीन बार १६ महिलाए विधायक के रुप में रही है । दुसरी और गुजरात विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका की बात की जाए तो महिला मतदाताओं की भूमिका बड़ी और अहम रही है । साल २०१२ के चुनाव में गुजरात में महिलाओं की मतदान की फीसदी ६९.५ रही थी । जबकि पुरुष मतदाताओं में से ७२.९४ फीसदी पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था । इस साल उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनाव हो चुके है ।

Related posts

૨૦૨૦ની સરખામણીમાં આ વર્ષે ઓછો વરસાદ

editor

વિરમગામ શહેરમાં “મહિલા જાગૃતિ શિબિર”નું ભવ્ય આયોજન કરવામાં આવ્યું

aapnugujarat

બાકરોલમાં ચાર એકમોને નોટીસ ફટકારાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1