Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कौन सा पंजा है जो एक रुपये को १५ पैसे बना देता है : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान मंजुनाथ के चरणों में आकर आपका दर्शन करने का सौभाग्य मिला । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल करेंसी का युग शुरू हो चुका है । इस संदर्भ में काला धन, कैशलेस अभियान और नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग नोटबंदी के बारे में जितना बुरा बोल सकते थे, उतना बुरा बोलते रहे लेकिन यह याद रखना चाहिए कि करेंसी हर युग में बदलती रही है । उन्होंने डिजिटल करेंसी का बढावा देने की वकालत करते हुए कहा कि ज्यादा नगदी ज्यादा नगदी सामाजिक बुराईयों को खींचती है । उन्होंने कहा कि यदी इरादा नेक हों तो रुकावटें मौका बन जाती हैं । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के एक पीएम ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, गांव जाते जाते १५ पैसा हो जाता है । ये रुपये को घिसने वाला पंजा कौन होता है । कौन सा पंजा है जो रुपये को घिसते-घिसते १५ पैसा बना देता है । हमने तय किया कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो करीब तक इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे । एक दिन के दौरे में वह बेंगलुरु, उजीर और बीदर में कई कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे । नई दिल्ली से मंगलुरु पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक हेलीकोप्टर के जरिए दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर मंदिर जाकर पुजा-अर्चना की । यह भगवान शिव का मंदिर है । यह मंदिर बंदरगाह शहर से करीब १०० किलोमीटर दुरी पर स्थित है ।

 

Related posts

ભાજપ સાંસદ કિર્તી આઝાદ ૧૫ ફેબ્રુઆરીએ કોંગ્રેસમાં જોડાશે

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૧૯૨ પોઇન્ટ ઘટી ગયો

aapnugujarat

નવી મેટ્રો રેલવેની પોલિસીને કેન્દ્રીય કેબિનેટમાં લીલીઝંડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1