Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

३५००० करोड़ से पुरे नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा

रेलवे अगले ४ सालों में ३५,००० करोड़ रुपये खर्च कर अपने पूरे नेटवर्क के इलेक्ट्रिफिकेशन करने जा रहा है । इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद रेलवे सालाना ईंधन के १०,५०० करोड़ रुपये बचा पाएगा । अभी ६६,००० हजार किलोमीटर के रेल नेटवर्क का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाना है । रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने ईटी को बताया, रेलवे इसके लिए अपने संसाधनो से फंड जुटाएगा । अभी तक देश में आधे से ज्यादा रेलवे ट्रैक्स का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है । अधिकारी ने आगे बताया, हमने कुल इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए २०२१ तक का लक्ष्य रखा है । इससे हमारे ईंधन का सालाना बिल २६,५०० करोड़ रुपये से घटकर १६,००० करोड़ पर आ जाएगा । इस काम के लिए ईरकॉन, राइट्‌स, पीजी, पीजीसीआईएल जैसी सरकारी एजेंसियों के अलावा कई प्राइवेट एजेंसीज की भी मदद ली जाएगी । इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोसेस को तेज करने के लिए रेलवे शुक्रवार को एक कॉन्फ्रेस में शामिल होंगे । बिल को कम करने के लिए रेलवे की योजना डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों की जगह बिजली का उत्पादन करने वाली कंपनियों से डायरेक्टर बिजली लेने की है । इससे रेलवे को सालाना २५०० करोड़ रुपये की बचत का अनुमान है । रेलवे हर साल औसतन ९५०० करोड़ रुपये का बिजली बिल और १७००० करोड़ रुपये का डीजल बिल चुकाता है । अगले ५ सालों में रेलवे को ५००० इलेक्ट्रिक इंजनो की जरुरत होगी । अभी उसके पास ४४०० इलेक्ट्रिक इंजन है । वाराणसी और पश्विम बंगाल के चित्तरंजन के कारखाने में बिजली के इंजन का निर्माण होगा । अगले साल मधेपुरा के इंजन कारखाने में भी प्रॉडक्शन का काम शुरु हो जाएगा ।

Related posts

आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए लगभग ७० आतंकी

aapnugujarat

ચીન સાથે યુદ્ધની આશંકા વચ્ચે રક્ષામંત્રાલયે સરકાર પાસે કરી વધુ બજેટની માંગ

aapnugujarat

કર્ણાટક ચૂંટણીઃ ઉમેદવાર ૨૮ લાખથી વધુ ખર્ચ નહીં કરી શકે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1