Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए लगभग ७० आतंकी

संविधान के अनुच्छेद ३७० को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर से लगभग ७० आतंकियों को आगरा की केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है । इन सभी कैदियों को कड़ी सुरक्षा में आगरा लाया गया है । बताते चलें कि ५ अगस्त को अनुच्छेद ३७० को हटाने से पहले से ही पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है । जानकारी के मुताबिक, इन ७० कैदियों में ज्यादातर आतंकी या फिर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी हैं । ये सभी कश्मीर घाटी में विभिन्न आतंकी और गैर-कानूनी गतिविधियों में सक्रिय रहने के चलते जेल में बंद कर दिए गए थे । बता दें कि मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद ३७० और ३५ए हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को भी मंजूरी मिल गई है । इसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा । इससे देश की सियासत में खलबली मची हुई है । जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है । वहां की जेलों में बंद कैदियों को दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा रहा है । इसी के चलते ७० कैदियों को आगरा के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है । गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर से विशेष विमान कैदियों को लेकर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा । एयरपोर्ट से केंद्रीय कारागार तक वाहनों में कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें लाया गया । पूरे रूट पर पुलिसफोर्स तैनात रही । जिन वाहनों में कैदी सवार थे, उन वाहनों की खिड़कियों को कपड़े से बंद किया गया था । केंद्रीय कारागार की हाई सिक्यॉरिटी बैरक में इन कैदियों को रखा जाएगा । जेल के बाहर पीएसी के साथ पुलिस तैनात की गई है । पुलिस-प्रशासन से लेकर खुफिया यूनिट्‌स तक हाई अलर्ट मोड में थीं । उच्च स्तर पर सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए थे । यहां उन्हें हाई सिक्यॉरिटी सेल में रखा जाएगा । जम्मू-कश्मीर से बंदियों को उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य बड़े राज्यों की जेलों में भी भेजा जायेगा । सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्य सरकार से सहमति मांगी थी । यूपी में और अधिक बंदियों को भी भेजे जाने की तैयारी थी । फिलहाल ३० कैदियों को ही लाया गया है । सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है ।

Related posts

લોકસભા ચૂંટણી : અંતિમ ચરણ માટે પ્રચાર પડઘમ શાંત

aapnugujarat

चिदंबरम की न्यायिक हिरासत ३ अक्टूबर तक कोर्ट ने बढ़ाई

aapnugujarat

ભારત માટે વાયુ ક્ષેત્રને પાકિસ્તાન ટૂંકમાં ખોલે તેવી શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1