Aapnu Gujarat
Uncategorized

पाक. आतंकी पर करे कार्रवाई वरना हम निपटेंगे : अमेरिका

ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से कड़े शब्दो में कहा है कि अगर वह आतंकवादी संगठनों पर निर्णायक कार्रवाई करने में नाकाम रहता है तो अमेरिका उनसे अपने तरीके से निपटेगा । अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है । अधिकारी ने बताया कि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान से स्पष्ट रुप से कहा है कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें और अपनी सरजमीं पर पनाहगाहों का खात्मा करें । विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन हाल ही में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत की अपनी पहली यात्रा करके लौटे है । विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, हमने कई बार पाकिस्तान से यह कहा है कि उसे अपनी सीमाओं के भीतर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए । अपनी विदेश यात्रा के अंतिम चरण में जिनिवा में एक संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा, अमेरिका ने आतंकवादियों पर पाकिस्तान के साथ जानकारी साझा की है । हमें उम्मीद है पाकिस्तान के साथ मिलकर हम इस पर काम करेंगे । टिलरसन ने कहा कि पाकिस्तान के लिए संदेश साफ है, हम चाहते है कि पाकिस्तान यह काम आतंकी संगठनो के खिलाफ कार्रवाई करे । हम आपसे यह करने के लिए कह रहे है, हम कोई मांग नहीं कर रहे है । आप एक संप्रभु देश है । आप फैसला कीजिए कि आप क्या चाहते है, पर यह समझिए की हम इसे जरुर समझते है । अगर आप यह काम नहीं करना चाहते या आपको लगता है कि आप यह नहीं कर सकते, तो फिर हम अपनी रणनीति और कौशल से इस लक्ष्य को हासिल करने कि लिए कोई दुसरा तरीका अपनाएंगे ।

Related posts

મુખ્યમંત્રી રૂપાણીએ સુરેન્દ્રનગરને આપી મોટી ભેટ

editor

जाना था रक्षामंत्री को, अचानक लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री, दुश्मनों को दिया कड़ा संदेश

editor

I used to be a baby sitter before becoming an actress : Kiara

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1