Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चुनाव को लेकर अहमदाबाद कलेक्टर कचहरी में सिंगल विन्डो

गुजरात विधानसभा की चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ ही अहमदाबाद जिला कलेक्टर की आफिस में भी चुनाव संबंधित काम को लेकर गतिविधि तेज हो गई है । सुभाषब्रिज कलेक्टर कचहरी में अहमदाबाद शहर की १५ और अहमदाबाद ग्रामिण की ६ सीट समेत कुल २१ विधानसभा बैठकों के लिए चुनावलक्षी काम के लिए अलग प्रकार का इलेक्शन वोर रुम तैयार कर दिया गया है । जनसेवा केन्द्र के पीछे इलेक्शन वोर रुम तैयार किया गया है । इस इलेक्शन वोर रुम में चुनाव संबंधित काम के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम शुरु की गई है । अलग अलग आफिसों और जगहों पर बैठने वाले चुनाव अधिकारी समेत अफसर अब एक साथे इलेक्शन वोर रुम में बैठकर सभी काम देखेंगे । मतदाताओं को भी तकलीफ होने स्थिति में जानकारी दी जाएगी । अहमदाबाद शहर की १५ और ग्राम्य की छह मिलाकर कुल २१ बैठको पर १४ दिसंबर के दिन मतदान होगा । इसबार वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जाएगा । चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात में विधानसभा की १८२ सीटों पर चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी । गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे । पहले चरण का चुनाव ९ दिसंबर (८९ विधानसभा सीटों के लिए), जबकि दुसरे चरण का चुनाव १४ दिसंबर (९३ विधानसभा सीटों के लिए) को होगा । गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों जगह वोटों की गिनती १८ दिसंबर को होगी । गुजरात चुनावों में इस बार ५०,१२८ पोलिंग बुथ बनाए गए है । गोवा के बाद हिमाचल और गुजरात ऐसे राज्य होंगे जहां चुनावों में शतप्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Related posts

કોરોનાની ચેઇનને તોડવા એક સપ્તાહનું લોકડાઉન જરૂરી

editor

અમદાવાદ પશ્ચિમ ઝોનમાં ૧૨ દિનમાં ૨,૪૫૭ મિલકતોને તાળા

aapnugujarat

મગ, અડદ, તલ, તુવેર દાળ સહિત અનાજના ભાવ આસમાને પહોંચ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1