Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अरेस्ट वोरंट के बाद हार्दिक समेत आरोपी विसनगर कोर्ट में उपस्थित हुए

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल विसनगर कोर्ट की और से अरेस्ट वोरंट जारी होने के बाद आज अदालत में उपस्थित हुए । अन्य सात आरोपी भी कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए । कोर्ट की मर्यादित समय सीमा पर उपस्थित नहीं होने के कारण माफी मांग ली गई । जिसके चलते वोरंट रद कर दिया गया । नियमित जमानत के लिए अदालत को अपील करने के बाद विसनगर कोर्ट की ओर से हार्दिक समेत आरोपियों को पांच-पांच हजार रुपये के शर्ती जमानत पर छोड दिया गया । इस मामले में अधिक सुनवाई १५ नवंबर को होगी । आरक्षण आंदोलन के नेता ने बुधवार को अपने वकील राजेंद्र पटेल के जरिये, व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग से जुडी याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया । जहां पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक लगातार दुसरी बार अदालत में पेश नहीं हुए, लालजी पटेल और अन्य पहली बार अदालत में अनुपस्थित थे । गुजरात के मेहसाणा जिले की एक स्थानीय अदालत ने राज्य के पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ २०१५ के एक मामले में अरेस्ट वॉरंट जारी किया था । चुनाव आयोग ने बुधवार को ही राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया था । जानकारी के अनुसार गुजरात के मेहसाणा की जिला अदालत ने २०१५ में पाटीदार आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के ऑफिस पर हुए हमले के मामले में हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था । मेहसाणा के जिस विसनगर की अदालत ने हार्दिक के खिलाफ वॉरंट जारी किया है, वह साल २०१५ में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन का प्रमुख गढ़ रहा था । हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए इसी आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक के दफ्तर को निशाना बनाया गया था । इस बीच चुनाव आयोग ने गुजरात में ९ और १४ दिसम्बर को दो चरणों में मतदान कराए जाने की घोषणा की है । वोटों की गिनती १८ दिसम्बर को हिमाचल के साथ ही होगी ।

Related posts

મિની બસની અડફેટે આવતા ત્રણ લોકોના મોત

aapnugujarat

સાબરકાંઠા ગ્રામ કોમ્પ્યુટર સાહસિક ઓપરેટર મંડળ દ્વારા સરકારને પોસ્ટકાર્ડ લખાયા

editor

લાડોલ ગામમાં દેવીપૂજક પરિવારે કૂવામાં ઝંપલાવ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1