Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में चुनाव तारीख आज घोषणा हो ऐसी संभावना

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा बुधवार को किया जाएगा । चुनाव आयोग की तरफ से इस संदर्भ में कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन बुधवार को दोपहर में १२ बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है । हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रम की घोषणा १२ अक्टूबर को की तब गुजरात में चुनाव की तारीखों को घोषणा करने में देरी को लेकर बात की गई थी लेकिन कांग्रेस सहित के विपक्षी पार्टियों ने चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं होने पर हंगामा किया गया था । चुनाव आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप करने पर केन्द्र की आलोचना की गई थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आचारसंहिता लागू हो उसके पहले ज्यादा कार्यक्रम जारी कर सके इसके लिए देरी से की गई थी । हालांकि. आयोग ने कहा है कि, गुजरात में चुनाव १८ दिसम्बर पहले होगा । मतगिनती दोनों राज्यों में साथ में होगा । कोई रूकावट एक-दूसरे राज्यों को नहीं होगा । यहां उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने १२ अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की थी । इसके साथ ही पिछले कई दिन से चल रहे कयासों का अंत आ गया था । हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में ९ नवम्बर को मतदान होगा और १८ दिसम्बर को मतों की गिनती होगी । इस बार हिमाचल में भी मतदान केन्द्र पर वीवीपेट का उपयोग किया जाएगा ।देश में हिमाचल प्रदेश ऐसा प्रथम राज्य बनेगा जहां सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर वेरिफाइड पेपर ओडिट ट्रायल का उपयोग किया जाएगा । चुनाव की घोषणा के साथ हिमाचल प्रदेश में आचारसंहिता लागू हो गई थी । चुनाव आयोग ने १२ अक्टूबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की थी जिसकी चर्चा रही थी । मुख्य चुनाव कमिशनर अचलकुमार ज्योति ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की थी । आयोग का कहना है कि, २००७-२०१२ में गुजरात, हिमाचल में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी ।

Related posts

ઘરકંકાસમાં સગા બાપે દીકરીને મોતને ઘાટ ઉતારી દીધી

aapnugujarat

ગાંધી જયંતિને લઇ કરોડોના આંધણના મામલે રિટ કરાઈ

aapnugujarat

गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर 30 नवंबर तक बंद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1