Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जय की शिकायत में रोहिणीसिंह सहित ७ के विरूद्ध समन्स जारी

नई दिल्ली के ध वायर नाम के न्यूज पोर्टल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह और इस कंपनी के बारे में लिखे गये विवादित और आर्टिकल के बारे में जय शाह ने यहां की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पोर्टल के रिपोर्टर रोहिणीसिंह सहित ७ आरोपियों के विरूद्ध मानहानि की शिकायत दर्ज की गई है, यह केस में आज मेट्रोपोलिटन न्यायाधीश एसके. गढवी ने रोहिणीसिंह सहित ७ आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा-५०० और ११४ के अनुसार समन्स जारी किया गया है । कोर्ट ने केस की आगे की सुनवाई १३ नवम्बर को मुकर्र की गई थी । कोर्ट द्वारा समन्स जारी किए गए आरोपियों में रोहिणीसिंह के अलावा न्यूज पोर्टल के फाउन्डींग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन, सिद्धार्थ भाटिया, एमके. वेणु मैनेजिंग एडिटर मोनोबीना गुप्ता, पब्लिक एडिटर हुए फिलिपोज भी शामिल है । इस केस में आज शिकायतकर्ता जय शाह और इसके पक्ष ने दो गवाह जयमीन शाह और राजीव शाह उपस्थित हुए थे, उनकी गवाही ली गई थी । शिकायतकर्ता जय शाह की तरफ से सीनियर काउन्सेल एसवी. राजू ने पेशकश करते हुए कहा है कि, प्रतिवादी आरोपीपक्ष ने अपने न्यूज पोर्टल पर शिकायतकर्ता और उनके साथ जुड़े हुए अन्य महानुभावों की छवि को नुकसान हो इस प्रकार से बिल्कुल गलत तथ्य के साथ का आर्टिकल जारी किया गया है । एक ही वर्ष में करोड़ों रुपये के टर्नओवर बढ़ जाने के मामले में जय शाह की कंपनियों और उनके कामकाज के खिलाफ गंभीर प्रश्न और आशंका आर्टिकल में उठाया गया था । इतना ही नहीं, पोर्टल के जिम्मेदारों द्वारा शिकायतकर्ता को ६.१०.२०१७ को देर रात को एक बजे मेइल पर दस प्रश्नोत्तरी उत्तर भेजकर जवाब मांगा जाता है और बारह घंटे में जवाब नहीं दिया गया तो लेख प्रकाशित करने की धमकी दी गई थी ।

Related posts

अहमदाबाद में रात को खाने-पीने के बाजारों में गंदगी करते फेरिया के पास से जुर्माने की रकम वसूलने की कवायद

aapnugujarat

સરકારી નોકરીની લાલચે ૨૫ હજાર યુવકો સાથે છેતરપિંડી કરનારી ગેંગ ઝડપાઇ

aapnugujarat

નવરાત્રી ઉત્સવની પરંપરાગતરીતે ભવ્ય શરૂઆત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1