Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मु-कश्मीर में बातचीत शुरु करेगी सरकार : राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मु-कश्मीर में बातचीत करने का फैसला लिया है । उन्होंने बताया कि पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वेर शर्मा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होंगे । शर्मा को कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया जाएगा । दिनेश्वर शर्मा जम्मु-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों के चयनित प्रतिनिधियों, अलग-अलग संस्थाओं और लोगो से बात करेंगे जिसके बाद वह केंद्र सरकार को रिपोर्ट सोंपेंगे । गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर को लेकर संजीदा है । गृहमंत्र ने कहा कि सरकार किससे बात करेगी और किससे नहीं इसका फैसला दिनेश्वर शर्मा ही करेंगी । गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश युवाओं को समझने की भी होगी । इससे पहले भी गृहमंत्री कश्मीर में सभी पक्षो से बातचीत करने की बात कह चुके है ।
सितंबर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मु कश्मीर यात्रा पर जाने से पहले कहा था कि वह खुले दिमाग से कश्मीर दौरे पर जाएंगे । इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी अलगाववादियों से बातचीत की वकालत की थी । यशवंत सिन्हा ने कश्मीर में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई थी और केंद्र सरकार से जम्मु एवं कश्मीर में सभी पक्षो से वार्ता प्रक्रिया शुरु करने को कहा था । सिन्हा ने कहा था, हम कश्मीर घाटी के बिगड़ते हालात से बेहद चिंतित है । हालिया घटनाओं में अनावश्यक ही लोगो की जाने गई, उसे टाला जा सकता था ।

Related posts

મોદી સરકાર નાના મકાનોને જીએસટીમાંથી મુક્તિ સંપૂર્ણ મુક્તિ આપવાની તૈયારીમાં

aapnugujarat

ભીમા કોરેગાંવ હિંસાની સાક્ષી યુવતીનો મૃતદેહ કૂવામાં મળી આવ્યો

aapnugujarat

બેંક એકાઉન્ટને આધાર સાથે લિંક કરવા માટે કડક સૂચનો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1