Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मोदी सरकार की योजनाओं का होगा विकास : जयंत सिन्हा

केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने नरेन्द्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का बचाव करते हुए अपने पिता यशवंत सिन्हा को जवाब दिया हैं । जयंत के पिता यशवंत सिन्हा ने बुधवार को एक लेख में वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया हैं । जयंत ने पिता को काउंटर करते हुए लिखा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में कई सारे लेख हालिया दिनों में लिखे गए हैं, लेकिन वे सब छोटे तथ्यों पर आधारित हैं । इसमें फंडामेंटल स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से दूरी बनाई गई हैं । अर्थव्यवस्था में इससे सुधार आ रहा हैं । सरकार ने कई सारे ऐेसे सुधार किए हैं, जिसका फायदा आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा । न्यू इंडिया के लिए ढांचागत बदलाव जरुरी हैं । राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि जीएसटी नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेजिंग प्रयास है । अभी तक टैक्स नहीं चुका रहे सेक्टर को टैक्स की श्रेणी में लाया जा रहा हैं । लंबी अवधि में टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा और राज्यों के लिए ज्यादा संसाधन उपलब्ध होंगे । अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और जीडीपी दर बढ़ेगी । अब सभी ट्रांजैक्शन डिजिटल हो गए हैं । उन्होंने आगे लिखा कि सभी मंत्रालयों में नीतियां अब नियमों के आधार पर ही बन रही हैं । प्राकृतिक संसाधनो,ं जैसे कोयला, स्पेक्ट्रम और उड़ान का पारदर्शी तरीके से ऑक्शन किया जा रहा हैं । दीवाला कानून से फंसी पूंजी का जल्द निपटारा किया जा सकेगा । इससे बैंकिंग सेक्टर को लाभ होगा और एनपीए में कमी आएगी । जयंत ने अपने लेख में कहा कि भारत २०१८ तक १०० फीसदी तक गांवों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा । ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के रिकोर्ड १३३ किमी प्रतिदिन के हिसाब से बनाई जा रही हैं ।

Related posts

देश में कोरोना का संकट जारी : 24 घंटे में मिले 45,903 नए केस, 490 की मौत

editor

કોઈ મને નુકસાન સમજાવે તો નવા કૃષિ કાયદા પાછા ખેંચવા તૈયાર છું : પીએમ મોદી

editor

મોદી જવાનો સાથે ચીની સરહદે દિવાળી ઉજવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1