Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रोहिंग्याओं को म्यांमार को वापस लेना ही होगा : शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने साफ कहा है कि करीब ४२०००० रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार को वापस लेना ही होगा । बौद्ध बहुल देश में हिंसा बढ़ने के बाद रोहिंग्या मुसलमान बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं । हसीना संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए इस समय न्यूयॉर्क में हैं। बांग्लादेशी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए म्यांमार पर और अधिक अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग की । मीडिया रिपोर्टो में कहा गया हैं कि पिछले तीन हफ्तों में बड़ी संख्या में रोहिग्या मुसलमान म्यांमार से पलायन किए हैं । मंगलवार रात को न्यूयॉर्क में एक बैठक में पीएम हसीना ने कहा कि हमने म्यांमार से स्पष्ट कहा है कि ये आपके नागरिक हैं । आपको उन्हें वापस लेना ही होगा ।आपको उन्हें सुरक्षा और शरण देनी होगी । उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए ।बांग्लादेश की पीएम ने आगे बताया कि हम कूटनीतिक प्रयास भी कर रहे हैं । जिससे म्यामांर रोहिंग्याओं को वापस ले ले । हालांकि अब तक म्यांमार सरकार ने इस पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया हैं । हाल में म्यामार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने साफ कहा था कि उन्हें लगातार बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह राज्य की स्थिति को सुधारने के लिए एक स्थायी समाधान खोजने को प्रतिबद्ध हैं ।हालांकि सू ची ने देश के नाम अपने संबोधन में उन बेगुनाह लोगों के प्रति दुख जताया, जिन्हें अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा ।

Related posts

કોરોના વાયરસ સીઝનલ નથી : WHO

editor

ट्रंप को झटका, अमेरिकी सीनेट ने रक्षा बिल पर वीटो किया खारिज

editor

प्रवासियों और शुल्क मुद्दे पर अमेरिका-मेक्सिको के बीच समझौता

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1