Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वटवा गैस रिसाव मामले में और एक कर्मचारी की मौत हुई

वटवा जीआईडीसी में स्थित कैमिकल फैक्टरी में टंकी की सफाई कर रहे कर्मचारियों को गैस लिकेज की असर के कारण हए मौत के सनसनी घटना में पुलिस ने फैक्टरी के मालिक सहित कॉन्ट्राक्टर विरूद्ध में मानव वध की धारा के तहत शिकायत दर्ज की गई है । गत दिन गैस लिकेज के कारण पांच कर्मचारी की मौत हो गई थी । गत देर रात को सर्वेश दिवाकर नाम के कर्मचारी की एलजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने पर मृतांक छह पर पहुंच गया है । अन्य तीन कर्मचारी अस्पताल में जीवन-मौत के बीच का सामना कर रहे है । पुलिस ने गैस लिकेज कांड में जांच शुरू कर दी है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है । शहर में गैस लिकेज की वजह से मौत हुई होने के पहले भी कई घटनाएं सामने आयी है । वटवा जीआईडीसी के फेज-२ में स्थित एडवान्स डायस्टफ इनडस्ट्रीज नाम की कैमिकल फैक्टरी में मेन्टेनन्स का कामकाज चल रहा था । फैक्टरी के अंदर भूगर्भ टंकी को साफ कराने का काम कंपनी के मालिकों ने मनीष नाम के कॉन्ट्राक्टर को सौंपा था । कॉन्ट्राक्टर ने टंकी साफ कराने के लिए गत दिन सुबह में ८ कर्मचारियों को भेजा गया था । इस दौरान कोई भी प्रकार के ऑक्सिजन मास्क और अन्य सेफ्टी आदि जहरीली गैसवाली भूगर्भ टंकी में कर्मचारियों ने उतरकर साफ सफाई करने का काम शुरू किया था । ११.३० बजे के करीब किसी कारण से टंकी में से जहरीली गैस लिकेज होने पर कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई थी । जिसके कारण एक के बाद एक कर्मचारी बेहोश होते गये और भगदड़ मच गई थी । यह घटना की जानकारी मिलने पर फायरब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी और बचाव कामकाज शुरू किया गया था, जिसमें चार कर्मचारियों को उपचार मिले उसके पहले ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य पांच गंभीर हालत में अस्पताल में उपचार के तहत थे इसमें से और एक की देर रात को मौत हो गई थी ।

Related posts

બાવળા નગરપાલિકાના મહિલા પ્રમુખ વીણાબેન પટેલની નજરે વિકાસકાર્યો

aapnugujarat

રાજ્ય ચૂંટણી પંચ દ્વારા ખેરાલુ અને ડાકોર નગરપાલિકા વોર્ડની રચના, સીમાંકન અને બેઠકની ફાળવણીના પ્રાથમિક આદેશ કરાયા

aapnugujarat

सिविल में बच्चों की मौत के बाद प्रदर्शन दौरान पकड़े गये १० को जमानत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1