Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

रोहिंग्या संकट : सू ची ने कहा बेगुनाहों के बेघर होने का दुख

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने मंगलवार को पहली बार रोहिंग्या संकट पर चुप्पी तोड़ी । सू ची ने अपने संबोधन में कहा कि वह जानती हैं कि पूरी दुनिया की नजरें फिलहाल रखाइन राज्य में जारी हिंसा के बाद रोहिंग्या मुस्लिमों के पलायन पर टिकी हुई हैं । लेकिन उन्होंने इस हिंसा के लिए पिछले साल भर में रोहिग्या चरमपंथियों की तरफ से हो रहे हमलों को भी जिम्मेदार बताया । सू ची ने यह भी साफ किया कि उन्हें लगातार बढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव से फर्क नहीं पड़ता, वह राज्य की स्थिति को सुधारने के लिए एक स्थायी समाधान खोजने को प्रतिबद्ध हैं । हालांकि सू ची ने देश के नाम अपने संबोधन में उन बेगुनाह लोगों के प्रति दुख जताया, जिन्हें अपना घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा । अपने संबोधन में सू ची ने कहा कि मुस्लिम चरमपंथी समूहों ने पुलिस चौकियों को अपना निशाना बनाया जिसके बाद भड़की हिंसा में लोगों के घर तक जला दिए गए । उन्होंने कहा कि ताजा हिंसा २५ अगस्त को भड़की जब पुलिस चौकी पर चरमपंथी रोहिंग्याओं ने हमले किए । इसलिए सरकार ने अराकन सालवेशन आर्मी को आतंकू समूह घोषित कर दिया । सू ची ने कहा कि सेना को यह निर्देश दिए गए हैं कि रखाइन राज्य में जारी कार्रवाई के दौरान किसी भी आम नागरिक को कम से कम नुकसान पहुंचे । उन्हें सख्त तौर पर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई हैं । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा के बाद सभी मुस्लिम गांव खाली नहीं हुए हैं, अभी भी इन गांवों में मुस्लिम रह रहे हैं । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इन गांवों का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया । हम सभी मानवाधिकार हनन की निंदा करते हैं । सुरक्षाबलों को सख्त तौर पर कोड ऑफ कंडक्ट का पालन न करने का निर्देश दिया गया हैं और नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचाने को कहा गया हैं ।

Related posts

चीन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत की एंट्री के लिए नहीं है राजी

aapnugujarat

પિતાએ એક મહિનાની બાળકી સાથે દુષ્કર્મ આચર્યું

aapnugujarat

श्रीलंका में आपातकाल एक महीने और बढ़ा दिया : सिरिसेना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1