Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात मंे कीलर स्वाइन फ्लू से अधिक छह की मौत हुई

गुजरात में स्वाइन फ्लु के कारण छह लोगों की मौत हो गई हैं । छह लोगों की मौत के साथ मौत का आंकड़ा गुजरात में साल २०१७ में बढ़कर ४०१ पर पहुंच गया हैं । जबकि जन्वरी से सितम्बर तक स्वाइन फ्लु के कुल कैसो कि संख्या ६४९३ दर्ज हो गई है । राज्य सरकार ने दावा किया है कि पिछले १५ दिनों में २९३८ मरीज ठीक किया गया है । जबकि अब तक ५२९३ मरीजों को ठीक करने के बाद के बाद छुट्टी दी गई है । पिछले तीन सप्ताह की तुलना में अब साप्ताहिक आधार पर केस में ४० फीसदी कमी दर्ज की गई है । शनिवार को १२ जिले और एक म्युनिसिपल में कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया था । जबकि चार जिलो में एक केस दर्ज किया गया था । २००९ के बाद से मौत का आंकडा १७३३ पहुंच गया है । स्वाइन फ्लू के रोकने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे होने के बावजुद भी मौत का आंकडा लगातर बढ रहा है । अभी भी कई लोग स्वाइन फ्लू का उपचार ले रहे है । जब की कई लोग ऑक्सिजन पर और कई लोग बायपेप पर है । अभी कई मरीज वेन्टीलेटर पर पर होने की जानकारी सामने आ चुकी है । सरकार द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में मरीजो के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । किलर समान सामिल हो रहे और हररोज बड़ी संख्या में लोगो को अपने शिंकजे में ले रहे स्वाइन फ्लू के कारण गुजरात में और ६ लोगो की मौत हुई है । केस की संख्या में चिंताजनक तरीके से वृद्धि हुई है । स्वाइन फ्लू से मौत के मामले में गुजरात सबसे अग्रणी राज्य हो गया है । किलर स्वाइन फ्लू को काबुमें लेने में सफलता मिल रही है । गुजरात सरकार के दावे के बावजुद भी स्वाइन फअलू के कारण हररोज मौत का सिलसिला जारी रहा है । अकेले अमदावाद शहर में स्वाइन फ्लू के कारण लोगो की हालत बदतर हो चुकी है । अहमदाबाद में स्थिति चिंताजनक है । एक प्रकार से अलग अलग हिस्सो में स्वाइन फ्लू से बडी संख्या में लोग ग्रस्त हुए है । नए नए केस बताते है कि गुजरात में हालत बदतर हो चुकी है । सरकारी आंकडा बताता है कि पिछले २२ दिनो में स्वाइन फ्लू के कारण १५८ की मौत हो चुकी है । सरकारी प्रशासन सही आंकडा सामने नही आए और लोगो में स्वाईन फ्लू की सही परिस्थिति उजागर नही हो जाये इस उद्देश्य से आंकडाकीय जानकारी भी छिपाने का प्रयास कर रहा है और अगले दिन स्वाइन फ्लू के मामले में सरकार और सत्ताधीशों की विफलता कामकाज सामने आ गया है । खुद सरकारी प्रशासन दावे के अनुसार राज्यभरमें स्वाइन फ्लू को लेकर शुरु किये गए सर्वेक्षण में अभी तक में शंकास्पद मालुम हो रहे हजारो व्यक्तियो को प्रोफाईलेकटीक उपचार के तहत शामिल किया गया है ।

 

Related posts

गुजरात में चुनाव प्रचार शुरु, कांग्रेस के नारे से उड़ी भाजपा प्रत्‍याशियों की नींद

editor

મુખ્યમંત્રીની અધ્યક્ષતામાં યોજાઈ કેબિનેટની બેઠક

editor

રાકેશ ટિકૈત વધારશે ગુજરાતના રૂપાણી સરકારની મુશ્કેલી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1