Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दिव्यपथ स्कूल की बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना

अहमदाबाद- बगोदरा हाईवे पर नवापुरा गांव में पाटिया के पास सुबह शहर के मेमनगर इलाके में स्थित दिव्यपथ हाईस्कूल की स्कुल बस और एक ट्रक के बीच जोरदार सड़क दुर्घटना हुई हैं । ट्रक की टक्कर से बस की स्थिति खराब हो गई हैं । बस में २१ विद्यार्थी मौजूद थे वह घायल हो गए हैं । हालांकि किसी की मौत नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली हैं । दूसरी तरफ स्कुल बस को ट्रक की टक्कर लगते ही विद्यार्थियों ने चिल्लाना शुरु कर दिया । दूसरी तरफ विद्यार्थियों के अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई । अफरातफरी का माहौल देखने मिला । घायल अधिकत्तर विद्यार्थियों को एसजी हाईवे की सोला सीवील अस्पताल में और कुछ विद्यार्थियों को जायड्‌स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं । दूसरी तरफ चांगोदर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई हैं। इस दौरान स्कुल बस और ट्रक के बीच हुई दुर्घटना के बाद विद्यार्थियों की स्थिति देखकर आक्रोशित हुए स्थानिक लोग और ग्रामीणों ने हाइवे पर एक दुकान और लारी को निशान बनाया था और आगजनी कर हंगामा मचाया था । लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हाईवे पर ट्राफिक जाम भी किया था । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और स्थिति को नियंत्रण में लिया । घायल विद्यार्थियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया । मामला यह है कि शहर के मेमनगर इलाके में दिव्यपथ हाईस्कूल की बस आज सुबह बावला से विद्यार्थियों को लेकर अहमदाबाद के तरफ आ रही थी तब चांगोदर निकट नवापुरा गांव के पाटिया के पास एक ट्रकचालक तीव्र गति से आया था और स्कुलबस की स्थिति खराब हो गई हैं । दुर्घटना के कारण स्थानिक लोग तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे । सावधानी बरतते हुए विद्यार्थियों को दुर्घटनाग्रस्त बस में से बाहर निकाला गया हैं । दुर्घटना में २१ बच्चे घायल हो गए हैं । जिसके कारण घायल विद्यार्थियों को तत्काल सोला सीवील अस्पताल और जायड्‌स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।दूुसरी तरफ दुर्घटना के कारण स्थानिक लोग और ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे । हाईवे पर दुकान और लारी में आगजनी की थी ।हाईवे पर ट्राफिक जाम कर दिया गया था । पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया ।

Related posts

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने शहर में बिना अनुमति के चल रहे पाठशालाओं और कालेजों की मांगी सूची

aapnugujarat

વઢવાણમાં પોષણ માસ અંતર્ગત રસીકરણ જનજાગૃતિ શિબિર યોજી

editor

બોડેલી તાલુકા આરોગ્ય વિભાગ દ્વારા આયુષ્માન પખવાડિયાની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1