Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

१९ विद्यायकों ने राहुल से कहा, लालू का साथ मंजूर नहीं

बिहार में कांग्रेसी विद्यायको को बचाने के लिए पार्टी आलाकमान हर जतन कर रहा है, लेकिन सियासी झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है । अब कांग्रेस के २७ विद्यायकों में से १९ विद्यायकों ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन तोड़ने की गुहार लगाई है । इन विद्यायकों का कहना है कि लालु प्रसाद यादव कभी भी कांग्रेस के विश्वस्त नहीं रहे । लालू ने मुस्लिम और यादव वोटरों को अपने पाले में रखने के लिए अक्सर उच्च तबके की जातियों को नजर अंदाज किया । इस वजह से पिछले २० वर्षो में कांग्रेस अच्छा नहीं कर पाई । बिहार कांग्रेस में विभाजन के लिए १९ विद्यायकों का संख्या पर्याप्त है और अलग होने पर इन विद्यायको की सदस्यता भी नहीं जाएगी । कानुन इन विद्यायकों को अलग गूट या पार्टी बनाने के लिए १८ विद्यायक होने चाहिए । इससे कांग्रेस नेतृत्व में बेचैनी गढ़ गई है । २४३ सदस्यीय बिहार विधानसभा में कांग्रेस के २७ विद्यायक और ६ विधान पार्षद है । इस सियासी तूफान के बीच बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति के कुछ वरिष्ठ नेता उन्हें पद से हटाने की साजिश कर रहे है । बगावती तेवर दिखाते हुए अशोक चौधरी ने पहले से ही निर्धारित राहुल गांधी के साथ होने वाली मीटिंग में भी शिरकत नहीं की । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिय गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे । राहुल गांधी के साथ मिटींग में क्यो नहीं भाग लिया, चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार के महाठबंधन तोड़ने के बाद मैं दो बार सोनिया और राहुल से मिल चुका है । में कुछ व्यक्तिगत कार्यक्रम में व्यस्त था, इसलिए मैं उस मिटींग में शिरकत नहीं कर पाया । चर्चा यह भी है कि अशोक चौधरी को १४ कांग्रेसी विद्यायक और चार विधान पार्षदो का समर्थन है । यदि चार विद्यायक चौधरी के पाले में जाते है तो वे अपनी विद्यायकी बचाने में कामयाब हो जाएंगे ।

Related posts

ત્રિપલ તલાક બાદ મુસ્લિમ યુવતીઓ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત : સ્કોલરશીપ સ્કીમને વધુ તર્કસંગત કરવા તૈયારી

aapnugujarat

છત્તીસગઢ ચૂંટણી : ભાજપે મોદી,શાહ સહિત ૪૦ સ્ટાર પ્રચારકોની યાદી જાહેર કરી

aapnugujarat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने दिए जयललिता की मौत की जांच के आदेश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1