Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मुंबई में इमारत गिरने से १५ से अधिक की मौतः कई घायल

दक्षिण मुंबई के भिंड़ी बाजार इलाके में आज एक पांच मंजिला रिहाइशी इमारत ध्वस्त हो गई जिससे १५ लोग मारे गए और १४ अन्य घायल हो गए । करीब ३० लोगों के मलबे में फंसे होने की आंशका हैं । दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्त होने वाली हुसैनी इमारत में करीब नौ परिवार रहते थे । मीडिया की कुछ खबरों में बताया गया हैं कि इस इमारत में एक प्ले स्कूल भी चलता था लेकिन हादसे के समय बच्चे नहीं पहुचे थे । यह इमारते जेजे अस्पताल के नजदीक मुस्लिम बाहुल्य पकमोडिया स्ट्रीट में स्थित थी जहां पर अधिकांश तौर पर निम्न मध्यवर्गीय परिवारों की रिहायश हैं । करीब साढ़े आठ बजे ध्वस्त हुई इमारत के भूतल पर छह गोदाम थे । अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि मुंबई में हुई भीषण बारिश से इमारत को नुकसान हुआ था या नहीं । बताया जाता हैं कि यह इमारत करीब १०० साल से अधिक पुरानी थी । बचावकर्मी नीचे तक पहुंचने के लिये मलबे के ढेर पर चढ़कर कॉक्रीट की स्लैब को हथौड़े से तोड़ रहे हैं . क्रेन एवं बुलडोजरों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया हैं । स्थानीय निवासी भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं . पुलिस उपायुक्त जॉन के मनोज शर्मा ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों की सही संख्या में बारे में तत्काल जानकारी नहीं हैं । हालांकि इस पांच मंजिला इमारत में एक प्लेस्कूल कार्यरत हैं । यह इमारत प्ले स्कुल का समय शुरु होने से करीब बीस मिनट पहले गिर गई । प्लेस्कुल इस इमारत के भूतल में स्थित था । प्लेस्कुल शुरु होने के समय यानी नौ बजे से करीब बीस मिनट पहले यह इमारत गिर गई । जिस समय इमारत गिरी उस समय मुंबई में रहने वाला एक व्यक्ति अपने बच्चे को प्लेस्कुल में लेकर आ रहा था । उन्होंने बताया कि मैं हुसैनी बिल्डिंग के सामने स्थित अपने घर से अपने बच्चे को यहां पहुचाने आ रहा था तभी मैंने इस इमारत को ताश के पत्तों से बनी इमारत की तरह ढहते देखा । दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल के नजदीक स्थित इस इमारत में अभी तक १५ से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर हैं ।

Related posts

રાજસ્થાનનાંકરોલીમાં બે દલિત નેતાઓના આવાસ ફૂંકી મરાયા

aapnugujarat

डिजिटल पेमेंट्‌स को बढ़ावा देने चार्ज न वसूलें बैंकः एनपीसीआई

aapnugujarat

Army arrested 2 LeT terrorists in J&K, Confession video exposed the nefarious plot of Pakistan

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1