Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बढ़ेगी ताकतः एफ-१६ विमानों को देश में बनाने का प्रस्ताव

लडाकू विमान बनाने वाली अमेरिका की एयरोस्पेस टेक्नोलोजी कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत में लड़ाकू विमान एफ-१६ के निर्माण को लेकर बड़ी इंटरनैशनल डील करने के करीब हैं । कंपनी के एक उच्च स्तर के अधिकारी ने बताया कि अगर कंपनी को भारतीय एयर फोर्स के लिए लड़ाकू विमान सप्लाई करने का ऑर्डर मिल जाता है, तो वह भारत में ही अपना प्लान्ट स्थापित कर यहां लड़ाकू विमान के निर्माण का काम शुरु करेगी । कंपनी की यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्लान मेइक इन इंडिया का हिस्सा होगी । पीएम मोदी ने भारत के निर्माण कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की हैं । इस डील के तहत भारतीय सेना को करीब १०० सिंगल इंजिन जैट विमानों को सप्लाई की जाएगी, जिनका निर्माण भारत में ही होगा । इस रेस में अमेरिका की बड़ी कंपनी के साथ स्वीडन की साब रेस में हैं । लॉकहीड के लिए एफ-१६ लड़ाकू विमानों के बिजनस डिवेलपमेन्ट अधिकारी रैंडल एल हॉर्वड ने बताया कि लॉकहीड ने भारत को यह ऑफर दिया है कि वह यहां अपना एफ-१६ प्रोडक्शन सेंटर खोलना चाहती हैं और यहां वह भारत के अलावा दूसरे देशोंके लिए भी एफ-१६ विमानों को निर्यात करना चाहती हैं । भारत सरकार ने इस संदर्भ में लॉकहीड और साब से इस डील के संदर्भ में अपनी योजना और डिजाइन पेश करने के लिए एक औपचारिक निवेदन किया हैं । एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस योजना को स्टैटिजिक साझेदारी नीति के तहत अंजाम दिया जाएगा । इस नीति के तहत विदेशी विमान निर्माता कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर वर्ल्ड-क्लास के देसी विमानों का निर्माण करेगी ।

Related posts

बेटे-बहू ने मां को घर से निकाला, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा और लगाया जुर्माना

aapnugujarat

ઝારખંડ સરકારનો મહત્વનો નિર્ણય, માસ્ક ન પહેર્યું તો થશે આટલો દંડ…વાંચો સમગ્ર માહિતી

editor

अन्ना हजारे किसान आंदोलन और भारत बंद के समर्थन में करेंगे उपवास

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1