Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

७० लाख युवाओं को पांच साल में रोजगार देंगे : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि उनकी सरकार अगले पांच सालों में ७० लाख युवाओं को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी । योगी ने वह वन डिस्टिरक्ट वन प्रोडक्ट योजना के जरिये रोजगार दिलाने की दिशा में आगे बढ़ने के संकेत भी दिये । मुख्यमंत्री ने यहां प्रथम रोजगार समिट का उद्धाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरीके से लोगों ने पूंजी निवेश के लिये उत्तर प्रदेश को चुना हैं । उनका जो रुझान और उत्साह दिख रहा हैं , हमारा मानना है कि हमारे पास आने वाले पांच वर्षो के दौरान एक करोड़ नौजवान बेरोजगार होंगे । उसमें से ७० लाख को हम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे । अपने कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराऐंगे । उन्होने कहा कि सरकार ने कृषि को रोजगार के साथ जोड़ा हैं । क्योंकि कृषि बहुत बड़ा क्षेत्र है, लिहाजा इसमें रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं । योगी ने कहा कि प्रदेश के ७५ जिलों में बहुत ऐसे है, जहां कोई परंपरागत उद्योग रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम क्या उत्तर प्रदेश के अंदर ऐसा कर सकते हैं कि वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट के आधार पर प्रदेश का विकास करें । भदोही का कालीन उद्योग, अलीगढ़ का ताला उद्योग, मुरादाबाद का पीतल उद्योग आदि । वाराणसी के साड़ी उद्योग को कोई प्रोत्साहन नहीं मिला हैं । हम क्यों ना वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को जोड़े । उन्होंने कहा कि हमें अपने युवाओं पर भरोसा करना चाहिये, जो विपरित परिस्थितियों में भी मजबूती से खड़ा होता हैं । जब भी समाज के सामने संकट होता है तो युवा खड़ा होता है, मगर जब उसके रोजगार की बात आयी तो कोई ठोस काम नहीं हुआ ।हमने नई औद्योगिक नीति में रोजगार को खास महत्व दिया हैं ।

Related posts

राज्यपाल मलिक का पलटवार : जमीनी हकीकत जानकर राहुल गांधी बयान दें

aapnugujarat

Petroleum Dealers Federation had meeting with Young and Dynamic Minister Shri Jayeshbhai Radadia.

aapnugujarat

ખેડૂત આંદોલનના સમર્થનમાં ૨૪ જાન્યુઆરીએ ખેડૂત સભા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1